
Bihar Vidhayak Salary Per Month 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियां चल रही हैं। पार्टियां टिकट बंटवारे को लेकर जोड़-तोड़ में जुटी है और जनता का वोट पाने के लिए अपनी-अपनी स्ट्रेटजी पर काम कर रही हैं। बिहार विधानसभा चुनाव के तहत चुने जाने वाले विधायक अपने खास विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। उस क्षेत्र की जरूरतों के अनुसार डेवलपमेंट और जनता की भलाई के लिए प्रमुख कदम उठाते हैं। यानि चुनाव में जीत के बाद एक विधायक के रूप में महत्वपूर्ण कार्यों की जिम्मेदारी उन्हें उठानी होती है। इस बीच आपको बता दें कि बिहार में विधायक (MLA) बनने का मतलब सिर्फ राजनीति में नाम कमाना और अपने क्षेत्र व राज्य के लिए महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाना ही नहीं है, बल्कि इसके साथ ही उन्हें अच्छा वेतन, भत्ते और कई खास सुविधाएं भी मिलती हैं। जानिए 2025 में बिहार के विधायक की मंथली सैलरी कितनी है और उन्हें क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं।
ये भी पढ़ें- योगी आदित्यनाथ की एक दिन की सैलरी कितनी है? मंथली और एनुअल भी जानिए
बिहार में MLA बनने के साथ सिर्फ सैलरी ही नहीं, बल्कि कई बोनस और सुविधाएं भी मिलती हैं। जिसमें-
मतलब नकद वेतन के अलावा बिहार के एमएलए को कार लोन, यात्रा कूपन, पर्सनल असिस्टेंट और पेंशन जैसी जोदरदार सुविधाएं भी मिलती हैं। उन्हें पुलिस सुरक्षा और पटना में सरकारी आवास भी मिलता है। बिजली, पानी और फोन बिल में छूट मिलती है। अस्पताल में मुफ्त या कम खर्च में इलाज कराने की सुविधा मिलती है।
ये भी पढ़ें- कितनी है पीएम मोदी की मंथली सैलरी और क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं?
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi