बिहार पुलिस कांस्टेबल आंसर की 2025 कब जारी होगी, कहां और कैसे चेक करें?

Published : Aug 13, 2025, 11:29 AM IST
CSBC Bihar Police Constable Admit Card 2025

सार

Bihar Police Constable Answer Key 2025: बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रोविजनल आंसर-की जल्द ही जारी हो सकती है। 19,838 पदों के लिए हुई इस परीक्षा में 16 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए थे। जानिए आंसर की कब तक जारी होगी, कैसे चेक करें।

Bihar Police Constable Answer Key 2025 Date: बिहार में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 में शामिल लाखों उम्मीदवार अब प्रोविजनल आंसर-की का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बार कुल 19,838 पदों पर कांस्टेबल की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 16 जुलाई से 3 अगस्त 2025 के बीच किया गया था। राज्यभर में बनाए गए 627 परीक्षा केंद्रों पर यह एग्जाम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। जानिए Bihar Police Constable Recruitment परीक्षा 2025 आंसर की कब आयेगी, कहां-कैसे चेक करें, पूरी डिटेल।

Bihar Police Constable Provisional Answer Key Date: कब जारी होगी आंसर-की?

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 का आयोजन 16, 20, 23, 27, 30 जुलाई और 3 अगस्त को अलग-अलग शिफ्ट में किया गया था। परीक्षा में शामिल होने के लिए 16 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रोविजनल आंसर-की अगस्त के लास्ट वीक तक जारी हो सकती है। आंसर-की जारी होने के बाद उम्मीदवारों को इसमें दर्ज किसी भी सवाल या जवाब पर आपत्ति दर्ज कराने का मौका मिलेगा। आपत्तियों की जांच पूरी होने के बाद फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी और फिर रिजल्ट घोषित किया जाएगा।

Bihar Police Answer Key 2025 How to Check: आंसर-की कैसे चेक करें?

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाएं (सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल की वेबसाइट)।
  • अब होमपेज पर बिहार पुलिस वाले सेक्शन पर क्लिक करें।
  • कांस्टेबल आंसर-की 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • आपकी स्क्रीन पर पीडीएफ फॉर्मेट में आंसर-की खुल जाएगी।
  • इसे ध्यान से चेक करें और चाहें तो प्रिंट आउट ले लें।

Bihar Police Constable Selection Process: चयन प्रक्रिया कैसे होगी?

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को आगे PST (शारीरिक मानक परीक्षा), PET (शारीरिक दक्षता परीक्षा) और मेडिकल टेस्ट में शामिल होना होगा। इन सभी चरणों को पास करने के बाद उम्मीदवार डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाए जाएंगे। मेरिट लिस्ट उम्मीदवारों के लिखित परीक्षा और PET में परफॉर्मेंस के आधार पर तैयार की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों की पोस्टिंग बिहार के अलग-अलग जिलों में की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Bihar Police Constable Salary 2025: बिहार पुलिस कांस्टेबल की सैलरी कितनी होती है? भत्ते, सुविधाएं और प्रमोशन डिटेल

Bihar Police Constable Salary: सैलरी और भत्ते

बिहार पुलिस कांस्टेबल के लिए नियुक्त उम्मीदवारों को 21,700 रुपये बेसिक सैलरी के साथ राज्य सरकार द्वारा तय किए गए सभी भत्तों का लाभ मिलेगा। डिटेल जानकारी और ऑफिशियल अपडेट के लिए उम्मीदवार भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन जरूर देखें।

ये भी पढ़ें- Maharashtra Police Bharti 2025: महाराष्ट्र में 15000 पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती को मंजूरी, उम्र सीमा पार कर चुके उम्मीदवारों को भी मौका

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए
इंटरनेट पर 404 Not Found Error का मतलब क्या होता है? जानिए