
Bihar Police Constable Answer Key 2025 Date: बिहार में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 में शामिल लाखों उम्मीदवार अब प्रोविजनल आंसर-की का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बार कुल 19,838 पदों पर कांस्टेबल की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 16 जुलाई से 3 अगस्त 2025 के बीच किया गया था। राज्यभर में बनाए गए 627 परीक्षा केंद्रों पर यह एग्जाम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। जानिए Bihar Police Constable Recruitment परीक्षा 2025 आंसर की कब आयेगी, कहां-कैसे चेक करें, पूरी डिटेल।
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 का आयोजन 16, 20, 23, 27, 30 जुलाई और 3 अगस्त को अलग-अलग शिफ्ट में किया गया था। परीक्षा में शामिल होने के लिए 16 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रोविजनल आंसर-की अगस्त के लास्ट वीक तक जारी हो सकती है। आंसर-की जारी होने के बाद उम्मीदवारों को इसमें दर्ज किसी भी सवाल या जवाब पर आपत्ति दर्ज कराने का मौका मिलेगा। आपत्तियों की जांच पूरी होने के बाद फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी और फिर रिजल्ट घोषित किया जाएगा।
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को आगे PST (शारीरिक मानक परीक्षा), PET (शारीरिक दक्षता परीक्षा) और मेडिकल टेस्ट में शामिल होना होगा। इन सभी चरणों को पास करने के बाद उम्मीदवार डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाए जाएंगे। मेरिट लिस्ट उम्मीदवारों के लिखित परीक्षा और PET में परफॉर्मेंस के आधार पर तैयार की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों की पोस्टिंग बिहार के अलग-अलग जिलों में की जाएगी।
ये भी पढ़ें- Bihar Police Constable Salary 2025: बिहार पुलिस कांस्टेबल की सैलरी कितनी होती है? भत्ते, सुविधाएं और प्रमोशन डिटेल
बिहार पुलिस कांस्टेबल के लिए नियुक्त उम्मीदवारों को 21,700 रुपये बेसिक सैलरी के साथ राज्य सरकार द्वारा तय किए गए सभी भत्तों का लाभ मिलेगा। डिटेल जानकारी और ऑफिशियल अपडेट के लिए उम्मीदवार भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन जरूर देखें।