बिमटेक में PGDM 2026-28 एडमिशन शुरू: आवेदन की लास्ट डेट 28 नवंबर, जानिए हाईएस्ट पैकेज

Published : Nov 18, 2025, 06:16 PM IST
BIMTECH PGDM Admission 2026

सार

BIMTECH PGDM Application Last Date: बिमटेक ने PGDM 2026-28 एडमिशन प्रोसेस शुरू कर दिए हैं। चार प्रमुख PGDM प्रोग्राम के लिए 28 नवंबर 2025 तक आवेदन किए जा सकते हैं। जानें एलिजिबिलिटी, सीटें, प्लेसमेंट और स्कॉलरशिप के बारे में जरूरी डिटेल।

BIMTECH PGDM Admission 2026: अगर आप मैनेजमेंट में करियर बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। देश के जाने-माने और एएसीएसबी मान्यता प्राप्त बिजनेस स्कूलों में शामिल बिड़ला इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी (बिमटेक) ने अपने नए एकेडमिक सेशन 2026-28 के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। हर साल बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स इस संस्थान को चुनते हैं, क्योंकि यहां की पढ़ाई, फैकल्टी, प्लेसमेंट और ग्लोबल एक्सपोजर स्टूडेंट्स को मजबूत करियर बनाने में बड़ी मदद देते हैं। इसी वजह से बिमटेक को देश के टॉप मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स में गिना जाता है। जानिए कौन-कौन से प्रोग्राम के लिए आवेदन शुरू हुए हैं और आवेदन करने के लिए जरूरी योग्यता क्या है? पूरी डिटेल आगे पढ़ें।

चार प्रमुख PGDM प्रोग्राम्स के लिए आवेदन का मौका

इस साल बिमटेक ने अपने चार प्रमुख पीजीडीएम प्रोग्राम- पीजीडीएम जनरल, पीजीडीएम (इंटरनेशनल बिजनेस), पीजीडीएम (इंश्योरेंस बिजनेस मैनेजमेंट) और पीजीडीएम (रिटेल मैनेजमेंट) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन की लास्ट डेट 28 नवंबर 2025 तय की गई है।

PGDM Admission 2026 के लिए कौन कर सकता है अप्लाई?

बिमटेक के इन PGDM प्रोग्राम्स के लिए आवेदन वही छात्र कर सकते हैं जिनके ग्रेजुएशन में कम से कम 50% अंक हों और जिनके पास CAT 2025, XAT 2026, GMAT 2024–26 या CMAT 2026 का वैलिड स्कोर हो। वहीं इंश्योरेंस और रिटेल मैनेजमेंट वाले कोर्स के लिए MAT 2025–26 का स्कोर भी स्वीकार किया जाएगा।

फुल-टाइम PGDM प्रोग्राम्स की खासियत

बिमटेक के सभी दो-साल वाले फुल टाइम प्रोग्राम इस तरह डिजाइन किए गए हैं कि स्टूडेंट्स की क्रिटिकल थिंकिंग, समस्या सुलझाने की क्षमता, कम्युनिकेशन और मॉडर्न बिजनेस स्किल्स मजबूत हों। बिमटेक की डायरेक्टर डॉ प्रबीना राजीव के अनुसार संस्थान की लंबी और मजबूत विरासत हर छात्र को एक बेहतर करियर की दिशा देती है। बिमटेक का 8000+ एलुमनाई नेटवर्क और इंडस्ट्री से बना गहरा कनेक्शन छात्रों के भविष्य को सुरक्षित और उज्ज्वल बनाता है। उनके अनुसार, मॉडर्न मार्केट की जरूरतों के अनुसार तैयार किया गया कोर्स और अनुभवी फैकल्टी स्टूडेंट्स को सीखने, आगे बढ़ने और इंडस्ट्री-रेडी बनने का शानदार मौका देते हैं।

किस प्रोग्राम में कितनी सीटें?

संस्थान ने इस साल सभी प्रोग्रामों की सीटें भी जारी कर दी हैं। पीजीडीएम में 300 सीटें हैं, साथ ही 45 सुपरन्यूमेरी सीटें भी रखी गई हैं। इंटरनेशनल बिजनेस, इंश्योरेंस बिजनेस मैनेजमेंट और रिटेल मैनेजमेंट, इन तीनों में 60-60 सीटें हैं। दिलचस्प बात यह है कि इस बैच में लगभग 40% छात्राएं शामिल हैं और स्टूडेंट्स 25 राज्यों और केंद्रशासित क्षेत्रों से आते हैं। बिमटेक की इंटरनेशनल रीच भी लगातार बढ़ रही है। इस बार नेपाल और जिम्बाब्वे के 15 छात्रों ने एडमिशन लिया है, जबकि इससे पहले के बैचों में बांग्लादेश, रूस, सीरिया, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, युगांडा और अमेरिका जैसे देशों के छात्र हिस्सा बन चुके हैं। पहले जहां छात्रों का बड़ा हिस्सा उत्तर भारत से आता था, वहीं इस बार दक्षिण, पूर्व और मध्य भारत से भी ज्यादा आवेदन आए हैं।

ये भी पढ़ें- Public Holidays in India 2026: जनवरी से दिसंबर तक कब-कब रहेगी छुट्टियां, देखें सरकारी छुट्टी कैलेंडर 

बिमटेक का प्लेसमेंट रिकॉर्ड भी दमदार

प्लेसमेंट के मामले में बिमटेक ने पिछले साल बेहतरीन प्रदर्शन किया था। पीजीडीएम प्रोग्राम में 22 LPA का हाईएस्ट पैकेज मिला था। इंटरनेशन बिजनेस में 16.42 LPA, इंश्योरेंस बिजनेस मैनेजमेंट में 14.50 LPA और रिटेल मैनेजमेंट में 16.42 LPA का सबसे बड़ा पैकेज ऑफर हुआ था।

3 लाख रुपये तक की स्कॉलरशिप पाने का मौका

योग्य छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए संस्थान ‘स्वर्गीय बसंत कुमार बिड़ला एडमिशन मेरिट स्कॉलरशिप’ भी देता है, जिसके तहत CAT, XAT मेरिट वाले स्टूडेंट्स को 3 लाख रुपये तक की स्कॉलरशिप मिल सकती है। कोर्स के दौरान भी बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्रों को अतिरिक्त छात्रवृत्ति दी जाती है।

ये भी पढ़ें- IIT कपल ने चौंकायाः घर संभालने के लिए रखा होम मैनेजर, सैलरी देते हैं 1 लाख

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में भारत ने गूगल पर इन 10 लोगों को किया सबसे ज्यादा सर्च
Sarkari Naukri 2025: UCIL में 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का बड़ा मौका, इस दिन तक करें अप्लाई