BIS भर्ती 2024: 345 पदों पर निकली भर्ती, ₹1.77 लाख तक सैलरी

Published : Sep 09, 2024, 12:05 PM IST
HLL Recruitment 2024 Sarkari Naukri

सार

BIS Recruitment 2024: भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने 345 पदों के लिए भर्ती की घोषणा की है। आवेदन 9 सितंबर से 30 सितंबर तक खुले हैं। पदों में असिस्टेंट डायरेक्टर, पर्सनल असिस्टेंट, और तकनीकी असिस्टेंट शामिल हैं।

BIS की धमाकेदार भर्ती: 345 पदों के लिए करें आवेदन, सैलरी ₹1.77 लाख तक

BIS Recruitment 2024: भारतीय मानक ब्यूरो (BIS), उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय (under the Ministry of Consumer Affairs, Food and Public Distribution) के तहत, ने 2024 के लिए शानदार भर्ती अभियान की घोषणा की है। आवेदन की प्रक्रिया 9 सितंबर से शुरू हो रही है और 30 सितंबर तक चलेगी। इस भर्ती के तहत 345 पदों को भरा जाएगा, और परीक्षा देशभर के 49 विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

पदों का विवरण और रिक्तियां

ग्रुप A पद:

  • असिस्टेंट डायरेक्टर (एडमिनिस्ट्रेशन और फाइनेंस): 1 पद
  • असिस्टेंट डायरेक्टर (मार्केटिंग और उपभोक्ता मामले): 1 पद
  • असिस्टेंट डायरेक्टर (हिंदी): 1 पद

ग्रुप B पद:

  • पर्सनल असिस्टेंट (Personal Assistant): 27 पद
  • असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (Assistant Section Officer): 43 पद
  • असिस्टेंट (कंप्यूटर एडेड डिजाइन): 1 पद

ग्रुप C पद:

  • आशुलिपिक (Stenographer): 19 पद
  • असिस्टेंट (Assistant): 128 पद
  • जूनियर सचिवालय असिस्टेंट (Junior Secretariat Assistant): 78 पद

ग्रुप B (प्रयोगशाला तकनीकी) पद:

  • तकनीकी असिस्टेंट (Laboratory): 27 पद
  • वरिष्ठ तकनीशियन (Senior Technician): 18 पद

कट-ऑफ मार्क्स

  • ग्रुप A और B के लिए: कुल 50% अंक आवश्यक
  • तकनीकी और CAD पदों के लिए: संबंधित विषय में 50% अंक अनिवार्य

आवेदन शुल्क

  • SC/ST/PWD/महिला उम्मीदवारों और BIS के कर्मचारियों के लिए: कोई शुल्क नहीं
  • अन्य सभी के लिए: ₹800

शैक्षिक योग्यता और अनुभव

  • असिस्टेंट डायरेक्टर (प्रशासन और वित्त): चार्टर्ड एकाउंटेंट, कॉस्ट एंड वर्क अकाउंटेंट या फाइनेंस में MBA, साथ ही तीन साल का अनुभव।
  • असिस्टेंट डायरेक्टर (मार्केटिंग और उपभोक्ता मामले): MBA (मार्केटिंग) या जनसंचार/सामाजिक कार्य में स्नातकोत्तर डिप्लोमा और 5 साल का अनुभव।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट (यदि आवश्यक हो), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा। फाइनल मेरिट लिस्ट लिखित और स्किल टेस्ट के अंकों पर आधारित होगी।

परीक्षा पैटर्न

150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न

कुल 150 अंक

समय सीमा: 120 मिनट

भाषा: अंग्रेजी और हिंदी

असिस्टेंट डायरेक्टर के लिए:

  • सामान्य बुद्धि और तर्कशक्ति (General Intelligence & Reasoning): 40 प्रश्न, 40 अंक, 30 मिनट
  • अंग्रेजी भाषा: 40 प्रश्न, 40 अंक, 30 मिनट
  • गणितीय क्षमता (Quantitative Aptitude): 20 प्रश्न, 20 अंक, 20 मिनट
  • क्षेत्रीय ज्ञान (Domain Knowledge): 50 प्रश्न, 50 अंक, 40 मिनट

सैलरी स्ट्रक्चर: आकर्षक पैकेज

  • असिस्टेंट डायरेक्टर: ₹50,100 - ₹1,77,500
  • पर्सनल असिस्टेंट: ₹35,400 - ₹1,12,400
  • असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर: ₹35,400 - ₹1,12,400
  • असिस्टेंट (CAD): ₹35,400 - ₹1,12,400
  • स्टेनोग्राफर: ₹25,500 - ₹81,100
  • सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट: ₹25,500 - ₹81,100
  • जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट: ₹19,900 - ₹63,200
  • तकनीकी असिस्टेंट (प्रयोगशाला): ₹35,400 - ₹1,12,400
  • सीनियर तकनीशियन: ₹25,500 - ₹81,100
  • तकनीशियन: ₹19,900 - ₹63,200

ये भी पढ़ें

साल, सुई और ट्रैफिक लाइट्स, दम है तो इन 9 सवालों का दीजिए जवाब

SAIL में बिना परीक्षा नौकरी पाने का मौका, ₹2.5 लाख तक मंथली सैलरी

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद
Anil Agarwal Daughter: अनिल अग्रवाल की बेटी प्रिया अग्रवाल हेब्बार कौन है, जानिए क्या करती है