BIS भर्ती 2024: 345 पदों पर निकली भर्ती, ₹1.77 लाख तक सैलरी

BIS Recruitment 2024: भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने 345 पदों के लिए भर्ती की घोषणा की है। आवेदन 9 सितंबर से 30 सितंबर तक खुले हैं। पदों में असिस्टेंट डायरेक्टर, पर्सनल असिस्टेंट, और तकनीकी असिस्टेंट शामिल हैं।

Anita Tanvi | Published : Sep 9, 2024 6:35 AM IST

BIS की धमाकेदार भर्ती: 345 पदों के लिए करें आवेदन, सैलरी ₹1.77 लाख तक

BIS Recruitment 2024: भारतीय मानक ब्यूरो (BIS), उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय (under the Ministry of Consumer Affairs, Food and Public Distribution) के तहत, ने 2024 के लिए शानदार भर्ती अभियान की घोषणा की है। आवेदन की प्रक्रिया 9 सितंबर से शुरू हो रही है और 30 सितंबर तक चलेगी। इस भर्ती के तहत 345 पदों को भरा जाएगा, और परीक्षा देशभर के 49 विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

Latest Videos

पदों का विवरण और रिक्तियां

ग्रुप A पद:

ग्रुप B पद:

ग्रुप C पद:

ग्रुप B (प्रयोगशाला तकनीकी) पद:

कट-ऑफ मार्क्स

आवेदन शुल्क

शैक्षिक योग्यता और अनुभव

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट (यदि आवश्यक हो), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा। फाइनल मेरिट लिस्ट लिखित और स्किल टेस्ट के अंकों पर आधारित होगी।

परीक्षा पैटर्न

150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न

कुल 150 अंक

समय सीमा: 120 मिनट

भाषा: अंग्रेजी और हिंदी

असिस्टेंट डायरेक्टर के लिए:

सैलरी स्ट्रक्चर: आकर्षक पैकेज

ये भी पढ़ें

साल, सुई और ट्रैफिक लाइट्स, दम है तो इन 9 सवालों का दीजिए जवाब

SAIL में बिना परीक्षा नौकरी पाने का मौका, ₹2.5 लाख तक मंथली सैलरी

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: अहमदाबाद में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन
'अगले 25 साल और ...' गुजरात में PM Modi के ऐलान के बाद हैरान हुई पूरी दुनिया
PM Modi LIVE: अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन किया, मेट्रो में किया सफर
Lalbaugcha Raja Live Darshan | गणेश चतुर्थी 2024 | मुंबई गणेशोत्सव | LaLbaugcha Raja |
घर में घुसकर कांग्रेस नेत्री रोशनी जायसवाल ने रेप की धमकी देने वाले को सिखाया सबक