BOB recruitment 2024: बैंक ऑफ बडौदा के विभिन्न डिपार्टमेंट में 400+ पदों पर भर्ती, लाखों में है मंथली सैलरी, आवेदन की डेट 12 जुलाई तक बढ़ी

Published : Jul 09, 2024, 04:44 PM IST
BOB recruitment 2024

सार

BOB recruitment 2024: बैंक ऑफ बडौदा के विभिन्न डिपार्टमेंट में 400 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ा दी गई है। अब कैंडिडेट 12 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। डिटेल नीचे चेक करें।

BOB Vacancy 2024: बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने विभिन्न डिपार्टमेंट में भर्ती के लिए आवदेन करने की लास्ट डेट बढ़ा दी है। अब योग्य व इच्छुक कैंडिडेट 12 जुलाई, 2024 तक ऑफिशियल वेबसाइट www.bankofbaroda.in पर पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 459 रिक्त पदों पर चयनित उम्मीदवारों की बहाली की जानी है। जिन डिपार्टमेंट के लिए वैकेंसी है उसमें IT, MSME, डिजिटल ग्रुप, डिफेंस बैंकिग, BCMS, WMS और कैश मैनेजमेंट डिपार्टमेंट शामिल हैं। पोस्ट वाइज पात्रता, आयु सीमा, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, सैलरी अलग-अलग है ऐसे में कैंडिटेड को सलाह दी जाती है कि सटीक जानकारी के लिए नीचे दिये गये ऑफिशियल नोटिफिकेशन में डिटेल चेक करें।

Bank of Baroda recruitment official notification

BOB recruitment 2024 Direct link to apply

BOB recruitment 2024: एप्लीकेशन फीस

बैंक ऑफ बड़ौदा के विभिन्न डिपार्टमेंट में भर्ती के लिए निकली वैकेंसी के तहत आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को जरूरी एप्लीकेशन फीस भरनी होगी। जिसमें-

  • जेनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैंडिडेट के लिए फीस- 600 रुपये + लागू कर + पेमेंट गेटवे चार्ज।
  • एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला कैंडिडेट के लिए फीस- 100 रुपये + लागू कर + पेमेंट गेटवे चार्ज।

BOB recruitment 2024: सैलरी

बैंक ऑफ बडौदा की इस भर्ती में अलग-अलग डिपार्टमेंट में 459 कैंडिडेट की नियुक्ति की जाएगी। विभाग और पदों के अनुसार सैलरी अलग-अलग है जो 4 लाख से 45 लाख रुपये एनुअल तक है।

बीओबी भर्ती 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?

  • आवदेन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट Bankofbaroda.in पर जाएं।
  • अब करियर टैब के अंतर्गत 'वर्तमान अवसर' पर जाएं।
  • "विभिन्न विभागों के लिए अनुबंध के आधार पर निश्चित अवधि की नियुक्ति पर मानव संसाधन की भर्ती" के अंतर्गत "अभी आवेदन करें" पर क्लिक करें।
  • अब अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें, जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें और फीस पेमेंट करें।
  • हो जाने पर अपना फॉर्म सबमिट करें।
  • कंफर्मेशन पेज की एक कॉपी भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंटआउट ले कर सुरक्षित रख लें।
  • अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

Sarkari Naukri: भारत सरकार की हेल्थकेयर कंपनी में निकली 1217 वैकेंसी, एज लिमिट 37 साल, सैलरी 47,507 हजार

हाई सैलरी जॉब के लिए टॉप 5 कोर्स, मिलता है 50 लाख रुपये तक का पैकेज

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

अमेरिका में 10000 डॉलर मंथली सैलरी वाले कितना बचा पाते हैं?
अमेरिका में खटिया कितने की मिलती है? जानकर दंग रह जाएंगे