BPSC 67th CCE: 672 अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट्स में गड़बड़ी, आयोग ने कहा दोबारा वेरिफाई करें

Published : Oct 09, 2023, 09:36 AM ISTUpdated : Oct 09, 2023, 09:45 AM IST
BPSC 67th CCE

सार

BPSC 67th CCE के 672 अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट्स में गड़बड़ी पाई गई है। ऐसे उम्मीदवारों के रोल नंबर और गड़बड़ी की एक लिस्ट आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध है।

BPSC 67th CCE: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने बताया है कि 67वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (सीसीई) के 672 अभ्यर्थियों ने त्रुटियों वाले डॉक्यूमेंट्स अपलोड किए हैं। ऐसे उम्मीदवारों के रोल नंबर और किस चीज में है इसकी एक लिस्ट आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध है। आयोग ने इन उम्मीदवारों से त्रुटियों को सुधारने और मुख्य एप्लीकेशन फॉर्म के साथ इंटरव्यू के दिन इसे दोबारा वेरिफाई करने के लिए कहा है।

अनवैल्यूएटेड आंसर शीट डाउनलोड करने की लास्ट डेट बढ़ाई गई थी

पिछले नोटिस में आयोग ने कहा था कि बीपीएससी 67वीं मुख्य लिखित परीक्षा की अनवैल्यूएटेड आंसर शीट डाउनलोड करने की लास्ट डेट बढ़ा दी गई है। अभ्यर्थी इसे 10 अक्टूबर तक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। पहले इसकी अंतिम तिथि 6 अक्टूबर थी।

14 सितंबर को आया था रिजल्ट

मुख्य परीक्षा का परिणाम 14 सितंबर को घोषित किया गया था। परीक्षा 30, 31 दिसंबर, 2022 और 7 जनवरी, 2023 को पटना में हुई थी। कुल 2104 उम्मीदवार परीक्षा में पास हुए थे और इंटरव्यू राउंड के लिए पात्र हैं।

1,052 रिक्तियों पर होगी बहाली

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्मय से कुल 1,052 रिक्ति पदों पर योग्य व चयनित उम्मीदवारों की बहाली की जाएगी।

ये भी पढ़़ें

MP Police Constable Result 2023: जल्द ही जारी होगा एमपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट, जानें esb.mp.gov.in चेक करने का क्या है तरीका

12वीं के बाद करें ITI, कोर्स पूरा करते ही मिलेगी नौकरी, बढ़िया सैलरी

भारतीय मूल के ट्यूटर सुभाष चंदर, जो फ्री यूट्यूब क्लास से हुए पॉपुलर

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

SSC CGL Tier 1 Result 2025: जानें कब आयेगा टियर 1 रिजल्ट और कैसे चेक करें अपना स्कोर
Board Exam Preparation: बिना टेंशन ऐसे करें पढ़ाई, नंबर आएंगे शानदार