
BPSC Prelims 2025 Important Instructions: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 13 सितंबर 2025 को हो रही है। अगर आप इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद अहम है। इस बार आयोग ने कई नए और सख्त नियम लागू किए हैं। इन नियमों की जानकारी हर उम्मीदवार को होनी जरूरी है, क्योंकि जरा-सी लापरवाही आपकी मेहनत पर पानी फेर सकती है। जानिए BPSC 71वीं परीक्षा 2025 को लेकर इंपोर्टेंट गाइडलाइन क्या-क्या हैं?
बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा आज 13 सितंबर 2025 को आयोजित होने जा रही हैं। परीक्षा 12 बजे दोपहर से 2 बजे तक चलेगी। यह राज्य के 37 जिलों के 912 सेंटरों पर आयोजित होगी।
BPSC ने साफ कहा है कि उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर तय समय से ढाई घंटे पहले पहुंचना होगा। यानी सुबह 9:30 बजे से एंट्री शुरू होगी और 11 बजे के बाद किसी भी हाल में गेट बंद कर दिया जाएगा। अगर आप 1 मिनट भी लेट हुए तो एंट्री नहीं मिलेगी। इसलिए घर से जल्दी निकलें और ट्रैफिक जैसी दिक्कतों को ध्यान में रखकर ही समय तय करें। एग्जाम शुरू होने के बाद परीक्षा खत्म होने से पहले आपको बाहर निकलने की इजाजत भी नहीं होगी।
इस बार BPSC ने जीरो टॉलरेंस पॉलिसी अपनाई है। यानी परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ डिवाइस, स्मार्ट वॉच, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर या किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट बिल्कुल भी नहीं ले जा सकते। अगर कोई उम्मीदवार इन सामानों के साथ पकड़ा गया तो न सिर्फ उसकी परीक्षा रद्द होगी, बल्कि अगले 5 साल तक वह BPSC की किसी भी परीक्षा में बैठने का हक खो देगा।
इस बार परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू की गई है। यानी हर गलत जवाब पर आपके एक-तिहाई अंक काट लिए जाएंगे। इसलिए अंदाजे में टिक लगाने से बचें। OMR शीट भरते समय भी सावधानी रखें। अगर आप मार्कर, व्हाइटनर, ब्लेड या इरेजर का इस्तेमाल करेंगे, तो उत्तर अमान्य मान लिया जाएगा और उस पर भी कार्रवाई होगी।
ये भी पढ़ें- BPSC Recruitment 2025: बिना लिखित परीक्षा, मिल रही है ₹1.31 लाख सैलरी, ऐसे करें आवेदन
आयोग ने यह भी साफ कर दिया है कि परीक्षा से जुड़ी झूठी खबरें या अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसे उम्मीदवार को 3 साल तक BPSC की भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा। इसके अलावा, अगर कोई नकल या गलत तरीके अपनाता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ ‘Bihar Public Examination (Prevention of Unfair Means) Act, 2024’ के तहत कानूनी कार्रवाई भी होगी।
ये भी पढ़ें- BPSC 71वीं प्रिलिम्स एडमिट कार्ड 2025 जारी: यहां से करें डाउनलोड, एग्जाम डेट और गाइडलाइन