BPSC 71st Prelims 2025 आज, 9:30 बजे खुलेगा सेंटर 11 के बाद एंट्री बंद, जानिए नई गाइडलाइंस

Published : Sep 13, 2025, 09:25 AM IST
bpsc 71st prelims exam 2025 important rules

सार

BPSC 71st Prelims Exam 2025 Guidelines: BPSC 71वीं प्रीलिम्स परीक्षा 2025, 13 सितंबर को 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगी। अगर आप इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो जरूरी नए नियम, एग्जाम टाइमिंग और सख्त गाइडलाइंस यहां चेक कर सकते हैं।

BPSC Prelims 2025 Important Instructions: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 13 सितंबर 2025 को हो रही है। अगर आप इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद अहम है। इस बार आयोग ने कई नए और सख्त नियम लागू किए हैं। इन नियमों की जानकारी हर उम्मीदवार को होनी जरूरी है, क्योंकि जरा-सी लापरवाही आपकी मेहनत पर पानी फेर सकती है। जानिए BPSC 71वीं परीक्षा 2025 को लेकर इंपोर्टेंट गाइडलाइन क्या-क्या हैं?

कितने सेंटर पर होगी BPSC 71st Prelims Exam 2025

बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा आज 13 सितंबर 2025 को आयोजित होने जा रही हैं। परीक्षा 12 बजे दोपहर से 2 बजे तक चलेगी। यह राज्य के 37 जिलों के 912 सेंटरों पर आयोजित होगी।

एग्जाम सेंटर पर समय पर पहुंचना सबसे जरूरी

BPSC ने साफ कहा है कि उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर तय समय से ढाई घंटे पहले पहुंचना होगा। यानी सुबह 9:30 बजे से एंट्री शुरू होगी और 11 बजे के बाद किसी भी हाल में गेट बंद कर दिया जाएगा। अगर आप 1 मिनट भी लेट हुए तो एंट्री नहीं मिलेगी। इसलिए घर से जल्दी निकलें और ट्रैफिक जैसी दिक्कतों को ध्यान में रखकर ही समय तय करें। एग्जाम शुरू होने के बाद परीक्षा खत्म होने से पहले आपको बाहर निकलने की इजाजत भी नहीं होगी।

इन चीजों को साथ ले जाना मना है

इस बार BPSC ने जीरो टॉलरेंस पॉलिसी अपनाई है। यानी परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ डिवाइस, स्मार्ट वॉच, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर या किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट बिल्कुल भी नहीं ले जा सकते। अगर कोई उम्मीदवार इन सामानों के साथ पकड़ा गया तो न सिर्फ उसकी परीक्षा रद्द होगी, बल्कि अगले 5 साल तक वह BPSC की किसी भी परीक्षा में बैठने का हक खो देगा।

गलत जवाब पर कटेंगे नंबर

इस बार परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू की गई है। यानी हर गलत जवाब पर आपके एक-तिहाई अंक काट लिए जाएंगे। इसलिए अंदाजे में टिक लगाने से बचें। OMR शीट भरते समय भी सावधानी रखें। अगर आप मार्कर, व्हाइटनर, ब्लेड या इरेजर का इस्तेमाल करेंगे, तो उत्तर अमान्य मान लिया जाएगा और उस पर भी कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें- BPSC Recruitment 2025: बिना लिखित परीक्षा, मिल रही है ₹1.31 लाख सैलरी, ऐसे करें आवेदन

अफवाह फैलाने वालों पर गाज

आयोग ने यह भी साफ कर दिया है कि परीक्षा से जुड़ी झूठी खबरें या अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसे उम्मीदवार को 3 साल तक BPSC की भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा। इसके अलावा, अगर कोई नकल या गलत तरीके अपनाता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ ‘Bihar Public Examination (Prevention of Unfair Means) Act, 2024’ के तहत कानूनी कार्रवाई भी होगी।

ये भी पढ़ें- BPSC 71वीं प्रिलिम्स एडमिट कार्ड 2025 जारी: यहां से करें डाउनलोड, एग्जाम डेट और गाइडलाइन

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

कौन थी सिमोन टाटा? जानिए रतन टाटा की सौतेली मां की शानदार उपलब्धियां
BPSC AEDO Salary: बिहार असिस्टेंट एजुकेशन डेवलपमेंट ऑफिसर को कितनी सैलरी मिलेगी?