बिहार बोर्ड रिजल्ट 2024: मृत्युंजय कुमार बने साइंस टॉपर, प्रिया कुमारी कॉमर्स और तुषार कुमार आर्टस टॉपर, देखें लिस्ट

Published : Mar 23, 2024, 02:00 PM ISTUpdated : Mar 23, 2024, 08:34 PM IST
BSEB Bihar 12th Result 2024 toppers list

सार

बिहार बोर्ट इंटर रिजल्ट 2024 आज, 23 मार्च, 2024 को जारी कर दिया गया है। बिहार बोर्ड इंटर के स्कोर बीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक कर सकते हैं। बिहार बोर्ट इंटर आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स टॉपर्स लिस्ट नीचे चेक करें।

BSEB Bihar 12th Result 2024: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से आज, 23 मार्च, 2024 को बिहार 12वीं रिजल्ट 2024 की घोषणा कर दी गई। बिहार बोर्ड कक्षा 12 के नतीजे उम्मीदवार बीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट और यहां उपलब्ध डायरेक्ट लिंक पर भी चेक कर सकते हैं। बिहार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 रिजल्ट की घोषणा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष श्री आनंद किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की। जानें बिहार बोर्ट इंटर 2024 परीक्षा के स्ट्रीम वाइज टॉपर्स लिस्ट।

BSEB Bihar 12th Result 2024 Direct Link

बिहार बोर्ड 12वीं परिणाम 2024: मृत्युंजय कुमार ने साइंस स्ट्रीम में टॉप किया

साइंस स्ट्रीम में मृत्युंजय कुमार ने 96.20 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है. ये हैं टॉप 3 रैंकर

मृत्युंजय कुमार 481 (96.20%)

सिमरन गुप्ता, वरुण कुमार 477 (95.40%)

प्रिंस कुमार 476 (95.20%)

आकृति कुमारी 475

राजा कुमार 475

साना कुमारी 475

प्रज्ञा कुमारी 474

अनुष्का गुप्ता 474

अंकिता कुमारी 474

 प्रिंस राज 474

बीएसईबी बिहार बोर्ड 12वीं परिणाम 2024: प्रिया कुमारी ने कॉमर्स स्ट्रीम में टॉप किया

बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं परिणाम 2024: प्रिया कुमारी ने 95.60 प्रतिशत अंकों के साथ कॉमर्स स्ट्रीम में इंटर परीक्षा में टॉप किया है।

प्रिया कुमारी: 478 (95.60 फीसदी)

सौरव कुमार: 470 (94 फीसदी)

गुलशन कुमार, कुणाल कुमार: 469 (93.80 फीसदी)

सुजाता कुमारी 468

साक्षी कुमारी 468

धर्मवीर कुमार 467

दिपाली कुमारी 467

बिहार बोर्ड 12वीं परिणाम 2024 : तुषार कुमार ने आर्ट्स स्ट्रीम में टॉप किया

पटना कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस के तुषार कुमार ने 96.40 प्रतिशत अंकों के साथ आर्ट्स स्ट्रीम में इंटर परीक्षा में टॉप किया है।

तुषार कुमार 482 (96.40 प्रतिशत)

निशि सिन्हा 473 (94.60 प्रतिशत)

तनु कुमारी 472 (94.40 प्रतिशत)

कुमार निशांत 469

अभिलाषा कुमारी 468

बीएसईबी 12वीं रिजल्ट 2024: कहां चेक करें

कला, वाणिज्य और विज्ञान स्ट्रीम के लिए बीएसईबी कक्षा 12 के परिणाम बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट - biharboardonline.bihar.gov.in पर उपलब्ध हैं।

बीएसईबी 12वीं रिजल्ट 2024: कैसे चेक करें

  • बीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को जरूरी डिटेल दर्ज करना होगा।
  • सबमिट पर क्लिक करें।
  • अब आपका रिजल्ट प्रदर्शित होगा।
  • रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
  • आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2024 कब हुई थी

बीएसईबी ने राज्य भर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 1 फरवरी से 12 फरवरी, 2024 तक कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा या इंटरमीडिएट परीक्षा आयोजित की। सभी स्ट्रीम- कला, विज्ञान और वाणिज्य के लिए परीक्षा फरवरी 2024 में आयोजित की गई थी। राज्य में इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा 10 जनवरी से 20 जनवरी 2024 तक आयोजित की गई थी।

साल 2023 में 21 मार्च को हुई थी रिजल्ट की घोषणा

पिछले साल, बिहार बोर्ड कक्षा 12 के परिणाम 21 मार्च को घोषित किए गए थे। कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 82.74% था। इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 13,04,586 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 10,91,948 ने परीक्षा उत्तीर्ण की। अधिक संबंधित डिटेल के लिए उम्मीदवार बीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

 ये भी पढ़ें

बिहार बोर्ड रिजल्ट में 88.84% के साथ लड़कियों ने मारी बाजी, लड़कों का पास प्रतिशत 85.69, देखें डिटेल

ऑफिशियल वेबसाइट हो जाए क्रैश,तो ऐसे देखें बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2024

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

ऑफिस में प्रमोशन नहीं मिल रहा? कहीं आप में भी तो नहीं ये 5 बुरी आदतें
कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए