इस साल बिहार बोर्ड 12वीं में 13.18 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हुए हैं। मूल्यांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुका है। टॉपर्स का इंटरव्यू चल रहा है। जल्दी ही इंटरमीडिएट के रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे। इसके बाद 10वीं का रिजल्ट आएगा।
करियर डेस्क : बिहार में 12वीं के 13 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं के रिजल्ट का इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) इसी हफ्ते इंटरमीडिएट का रिजल्ट (Bihar Class 12th Result 2023) जारी कर सकता है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, 12वीं के 13.18 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स की कॉपियां चेक हो चुकी हैं। मंगलवार को मूल्यांकन का काम भी समाप्त हो चुका है। अब बस रिजल्ट घोषित करना है। जानकारी दी गई है कि पहले इंटरमीडिएट का रिजल्ट आएगा, उसके बाद हाईस्कूल का। आइए जानते हैं 12वीं पास करने के लिए कितने नंबर की जरूरत होगी। पिछले साल टॉपर्स को कितने नंबर मिले थे..
BSEB Class 12th पासिंग मार्क्स
बिहार में 12वीं का हर पेपर 100 नंबर का होता है। स्टूडेंट्स को हर सब्जेक्ट में 33 प्रतिशत नंबर (BSEB Class 12 Passing Marks) लाना होता है। लैंग्वेज सब्जेक्ट में भी पासिंग मार्क्स 33 प्रतिशत का ही है। अगर कोई छात्र एक या दो विषय में कुछ नंबर से फेल हो जाता है तो उसे ग्रेस मार्क्स देकर पास कर दिया जाता है।
साइंस-कॉमर्स और आर्ट्स का अलग-अलग रिजल्ट
बीएसईबी साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के नतीजे अलग-अलग जारी करता है। बोर्ड पासिंग प्रतिशत भी जारी करता है। स्ट्रीम वाइज बिहार बोर्ड इंटर के नतीजे पिछले साल कुछ इस तरह रहे थे..
स्ट्रीम पासिंग प्रतिशत
साइंस - 79.81%
कॉमर्स - 90.38%
आर्ट्स- 79.53%
बिहार बोर्ड टॉपर्स लिस्ट
बिहार बोर्ड हर साल स्ट्रीम वाइज टॉपर्स की लिस्ट का ऐलान करता है। इससे पहले बोर्ड उनका इंटरव्यू भी आयोजित करता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल टॉपर्स का इंटरव्यू चल रहा है। जल्द ही परिणाम जारी हो जाएगा। यहां देखें 2022 में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स की लिस्ट और उनके मार्क्स..
BSEB 12th टॉपर्स लिस्ट 2022
नाम रैंक स्ट्रीम मार्क्स
अंकित कुमार गुप्ता 1 कॉमर्स 473
सौरभ कुमार 1 साइंस 472
अर्जुन कुमार 1 साइंस 472
ऋतिका 3 आर्ट्स 470
मुस्कान सिंह 3 कॉमर्स 470
सेजल कुमार 3 साइंस 470
इसे भी पढ़ें
MP Patwari Exam 2023 : एग्जाम से पहले नोट कर लें 8 पॉइंट्स, भूलकर भी न करें ऐसी गलती
खुशखबरी : डाक विभाग में 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी, सैलरी 63,000 तक