Budget 2023 में 4 बार 'रोजगार' शब्द का जिक्र, जानें फाइनेंस मिनिस्टर की वो घोषणाएं, जहां निकलेंगी JOBS

Published : Feb 01, 2023, 03:17 PM ISTUpdated : Feb 01, 2023, 03:58 PM IST
Jobs in Budget 2023

सार

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में युवाओं को लिए कई घोषणाएं की हैं। रोजगार से लेकर स्किल डेवलपमेंट तक का ऐलान किया है। युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर की नौकरियों के लिए स्किल्ड करने सरकार देशभर में सेंटर्स खोलेगी।

करियर डेस्क : बुधवार को देश का आम बजट (Budget 2023) पेश किया गया। फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण से युवाओं को खासी उम्मीद थी। उन्होंने रोजगार को लेकर कई तरह की घोषणाएं भी की। पूरे बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने सिर्फ चार बार ही रोजगार शब्द का जिक्र किया। उन्होंने पीएम कौशल विकास योजना​​ के चौथे फेज को लॉन्च करने की घओषणा की तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जॉब्स के लिए युवाओं को तैयार करने का ऐलान भी किया। इसके लिए देशभर में 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर खोलने का ऐलान किया गया है। आइए जानते हैं फाइनेंस मिनिस्टर की वो घोषणाएं जहां रोजगार की उम्मीद है..

वित्त मंत्री की इन घोषणाओं से रोजगार की उम्मीद

  • युवाओं के लिए सरकार नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना करेगी। यहां अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार की संभावना बन सकती है।
  • वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि देशभर में 157 नए नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे। इनमें टीचिंग स्टाफ और सपोर्टिंग स्टाफ की भर्ती होने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
  • एग्रीकल्चर सेक्टर में स्टार्टअप शुरू करने वाले युवाओं की मदद के लिए सरकार एग्रीकल्चर एक्सीलेटर फंड बनाएगी।
  • मत्स्य संपदा की नई सबस्कीम में केंद्र सरकार 6,000 करोड़ का निवेश करेगी, जिससे नए रोजगार का सृजन होगा।
  • सरकार 10 हजार बायो इनपुट रिसोर्स सेंटर खोलेगी। इनसे अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार के अवसर सामने आएंगे।
  • देशभर में 500 गोबर्धन प्लांट केंद्र सरकार बनाएगी। जिससे इनकम का सोर्स बनाया जाएगा।

रोजगार की 4 घोषणाएं

  • 47 लाख युवाओं को सपोर्ट के लिए पैन इंडिया नेशनल एप्रेंटिसशिप स्कीम की शुरुआत होगी। 3 साल तक स्टाइपेंड दिया जाएगा।
  • यूनिफाइड स्किल इंडिया डिजिटल प्रोग्राम के तहत 30 स्किल इंडिया सेंटर की स्थापना।
  • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 लॉन्च कर युवाओं को ऑन जॉब ट्रेनिंग दी जाएगी।
  • ट्राइब्स के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। 740 एकलव्य स्कूलों में 38,800 टीचर्स और सपोर्ट स्टाफ की भर्ती होगी।

इसे भी पढ़ें

Budget 2023 : जॉब्स से लेकर स्किल डेवलपमेंट तक..जानें बजट में युवाओं के लिए 10 बड़े ऐलान

 

Budget 2023 में जॉब्स : नेक्स्ट 3 साल में एकलव्य स्कूल को मिलेंगे 38,800 टीचर-स्टाफ

 

 

PREV

Recommended Stories

अमेरिका में 10000 डॉलर मंथली सैलरी वाले कितना बचा पाते हैं?
अमेरिका में खटिया कितने की मिलती है? जानकर दंग रह जाएंगे