UPSC Civil Services Exam 2023: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 28 मई को होगा प्री एग्जाम

UPSC Civil Services Exam 2023: यूपीएससी ने 1 फरवरी से यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के जरिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस पूरा कर सकते हैं।

Ashutosh Pathak | Published : Feb 1, 2023 9:21 AM IST

करियर डेस्क। UPSC Civil Services Exam 2023: संघ लोक सेवा आयोग यानी यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने 1 फरवरी 2023 को यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 1105 पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से कर रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस पूरा कर सकते हैं। परीक्षा के लिए आवेदन करने का लिंक upsconline.nic.in पर भी उपलब्ध है।

बता दें कि यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 फरवरी 2023 निर्धारित की गई है। प्रारंभिक परीक्षा 28 मई 2023 को आयोजित की जाएगी। इसके अलावा यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन प्रक्रिया तक सीधे पहुंच सकते हैं। जो उम्मीदवार इन 1105 पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो करके भी आवेदन कर सकते हैं।

UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2023 में 1105 पदों के लिए आवेदन कैसे करें

उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in को ओपन करें।

यहां वेबसाइट के होम पेज पर व्हाट्स न्यू सेक्शन के तहत दिए गए यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 लिंक पर क्लिक करें।

इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को डायरेक्ट लिंक मिलेगा।

इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें और फिर एक नया पेज खुलेगा।

इस पर इच्छुक एवं योग्य एवं उम्मीदवार अपनी लॉगिन डिटेल या रजिस्ट्रेशन डिटेल दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।

यहां दिए गए आवेदन पत्र को भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

एक बार प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।

इसके बाद आपका आवेदन पत्र जमा कर दिया गया है।

पेज को डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी को अपने पास रखें।

उम्मीदवार और अधिक संबंधित डिटेल के लिए यूपीएससी की आधिकारिक साइट देख सकते हैं। 

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल

Share this article
click me!