Education Budget 2023 India: शिक्षा मंत्रालय को मिला अब तक का सबसे बड़ा बजट, जानिए हाथ आई कितनी रकम

Union Budget 2023 for Education: अगले वित्तीय वर्ष के लिए शिक्षा मंत्रालय के लिए सीटीआरई अलॉटमेंट यानी सीटीआरआई का आवंटन 1,12,898.97 करोड़ रुपए है। सबसे दिलचस्प बात ये है कि यह शिक्षा मंत्रालय को दिया गया अब तक का सबसे बड़ा बजट आवंटन है।

एजुकेशन डेस्क। Education Budget 2023 India: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार, 1 फरवरी को संसद में केंद्रीय बजट 2023-24 पेश किया। बजट दस्तावेजों के मुताबिक, अगले वित्तीय वर्ष के लिए शिक्षा मंत्रालय के लिए सीटीआरई अलॉटमेंट यानी सीटीआरआई का आवंटन 1,12,898.97 करोड़ रुपए है। सबसे दिलचस्प बात ये है कि यह शिक्षा मंत्रालय को दिया गया अब तक का सबसे बड़ा बजट आवंटन है।

केंद्रीय वित्त मंत्री की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, स्कूल शिक्षा विभाग का आउटले स्टैंड्स यानी परिव्यय 68,804.85 करोड़ रुपए है, जबकि उच्च शिक्षा विभाग को 44,094.62 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इससे पहले, शिक्षा मंत्रालय को खर्च बजट में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 1,04,277.72 करोड़ आवंटित किए गए थे। संशोधित अनुमानों के अुनसार उच्च शिक्षा विभाग को 40828.35 रुपए का बजट आवंटित किया गया। वहीं, स्कूल शिक्षा विभाग को वर्ष 2022-23 के संशोधित अनुमान के अनुसार 59052.78 करोड़ मिले। बता दें कि शिक्षा हितधारकों यानी एजुकेशन स्टेकहोल्डर्स ने बजट को लेकर अपने विचार, अपेक्षाएं और बजट पूर्व प्रतिक्रियाएं वित्त मंत्री से शेयर की थीं।

Latest Videos

5जी सर्विस का उपयोग कर ऐप विकसित करने के लिए 100 लैब

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को बजट पेश करते हुए कहा कि इंजीनियरिंग संस्थानों में 5जी सेवाओं का उपयोग कर ऐप विकसित करने के लिए 100 प्रयोगशालाएं स्थापित की जाएंगी। ये लैब दूसरों के बीच स्मार्ट क्लासरूम, प्रिसिजन फार्मिंग, इंटेलिजेंट एंड ट्रांसपोर्ट सिस्टम जैसे ऐप को कवर करेंगी। 

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल

 

Share this article
click me!

Latest Videos

नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?
LIVE 🔴: Day 4 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |
Om Prakash Chautala Death: नहीं रहे पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला , 5 बार संभाली हरियाणा की कमान
जयपुर में CNG टैंकर में धमाका और लगी आग, 35 गाड़ियां स्वाहा । Jaipur Fire News । Rajasthan News
'धमाका, आग की लपटे और हर तरफ चीखें' जयपुर अग्निकांड की आंखों देखी बता सहम उठे लोग । Jaipur Fire News