Education Budget 2023 India : नर्सिंग कॉलेज से आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तक.. 10 पॉइंट में एजुकेशन बजट

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के आखिरी पूर्ण बजट में वित्त मंत्री ने देश में 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर खोलने का ऐलान किया है। इसके साथ ही पीएम कौशल विकास योजना के चौथे फेज की शुरुआत करने की घोषणा भी की है।

करियर डेस्क : मोदी सरकार के बजट 2023 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने एजुकेशन सेक्टर को लेकर कई बड़ी घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि आने वाला समय देश के एजुकेशन सेक्टर (Education Budget 2023 India) को और भी ज्यादा मजबूत करेगा। देशभर में 57 नए नर्सिंग कॉलेज सरकार खोलेगी। इसके साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के इस्तेमाल पर भी फाइनेंस मिनिस्टर ने जोर दिया। उन्होंने कहा कि रीजनल लैंग्वेज के ज्यादा इस्तेमाल और डिजिटल लाइब्रेरी की संख्या बढ़ाने पर सरकार का फोकस है।

कोरोना में नुकसान की होगी भरपाई

Latest Videos

वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार रीडिंग कल्चर को बढ़ावा देने और कोरोना के दौरान ऐसे छात्र जिनकी पढ़ाई नुकसान हुई है, उनके नुकसान की भरपाई की जाएगी। इसके लिए नेशनल बुक ट्रस्ट, चिल्ड्रन्स बुक ट्रस्ट और दूसरे सोर्सेस को रीजनल लैंग्वेजेस में किताबें भी उपलब्ध कराई जाएगी। ये किताबें इंग्लिश लैंग्वैज में भी उपलब्ध होगी। उन्होंने ऐलान किया कि लाइबेरी के डिजिटलाइजेशन पर भी सरकार का फोकस है।

एकलव्य मॉडल स्कूल खुलेंगे

वित्तमंत्री ने ट्राइबल स्टूडेंट्स के लिए देशभर में एकलव्य मॉडल स्कूल खोलने का ऐलान किया है। इसमें 38,800 से अधिक टीचर्स-स्टाफ और सपोर्ट स्टाफ की भर्ती की जाएगी। इसका मतलब स्कूल के साथ ही रोजगार भी सरकार उपलब्ध कराएगी।

एआई सेंटर खोले जाएंगे

सरकार ने ऐलान किया है कि टॉप एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स में तीन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की शुरुआत होगी। इसमें लीडिंग इंडस्ट्री प्लेयर्स पार्टनर होंगे। ये रिसर्च में मदद करेंगे। नए एप्लीकेशन डेवलेप करने में इससे मदद मिलेगी और हेल्थ, एग्रीकल्चर से संबंधित समस्याओं को हल करने में भी हेल्प मिलेगी।

नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी सेट होगी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा करते हुए कहा कि देश में बच्चों और युवाओं के लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी सेट की जाएगी। इसमें सभी सब्जेक्ट्स और किताबें मौजूद होंगी. सभी राज्यों को केंद्र सरकार प्रेरित करेगी कि वे वार्ड और पंचायत लेवल पर भी लाइब्रेरी सेट करेगी। ताकि इसका फायदा कोने-कोने तक उठाया जा सके।

नेशनल अप्रेंटिसशिप की शुरुआत

वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि 47 लाख युवाओं को सरकार स्टाइपेंड देगी, जिसके लिए नेशनल अपरेंटिसशिप योजना की शुरुआत की जाएगी। इसका फायदा बड़ी संख्या में युवाओं को होगा।

इंजीनियरिंग कॉलेजों में लैब

सरकार 5G सर्विस पर चलने वाले ऐप डेवलप करने के लिए इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट में 100 लैब बनाएगी। यहां बनने वाले एप्लीकेशन स्मार्ट क्लासरूम, प्रिसिजन फर्मिंग, इंटेलीजेंट एंड ट्रांसपोर्ट्स सिस्टम्स जैसे होंगे। इसके साथ ही ICMR की कुछ लैब्स को पब्लिक के लिए खोलने पर सरकार विचार करेगी। पब्लिक और प्राइवेट मेडिकल कॉलेज फैकल्टी रिसर्च हो सकेंगे।

पीएम कौशल विकास योजना 4.0 की शुरुआत

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि आने वाले तीन सालों में केंद्र सरकार प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के चौथे फेज यानी 4.0 की शुरुआत करने जा रही है। इसकी मदद से लाखों युवाओं को स्किल्ड बनाया जाएगा।

स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर खोले जाएंगे

सरकार ने इस बजट में युवाओं को केंद्र में रखा है। वित्त मंत्री ने ऐलान किया है कि आने वाले समय में 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर खोलेगी। देशभर के अलग-अलग राज्यों में ये सेंटर्स खोले जाएंगे।

फार्मा में रिसर्च को बढ़ावा देगी सरकार

सरकार फार्मा सेक्टर में रिसर्च को बढ़ावा देने जा रही है। इसमें इंडस्ट्रियल इनवेस्टमेंट की भी उम्मीद है। इसका फायदा बड़े स्तर पर होगा और आत्मनिर्भर भारत को और मजबूती मिलेगी।

2024 तक तक एडवांस टीचर्स ट्रेनिंग सेंटर खुलेंगे

इसके साथ ही शिक्षकों को बेहतर बनाने के लिए ट्रेनिंग पर भी सरकार का फोकस है। पढ़ाई की नुकसान की भरपाई के लिए केंद्र सरकार एनजीओ के साथ मिलकर काम करेगी। इस दिशा में काम करने वाले एनजीओ को बजट से जोड़ा जाएगा। 2024 तक कई एडवांस टीचर्स ट्रेनिंग सेंटर सरकार खोलेगी।

इसे भी पढ़ें

Budget 2023 : जॉब्स से लेकर स्किल डेवलपमेंट तक..जानें बजट में युवाओं के लिए 10 बड़े ऐलान

 

Budget 2023 में जॉब्स : नेक्स्ट 3 साल में एकलव्य स्कूल को मिलेंगे 38,800 टीचर-स्टाफ

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts