Education Budget 2023 India: एकलव्य मॉडल रेसिडेंशियल स्कूलों के लिए होगी 38 हजार 800 टीचर्स की नियुक्ति

Education Budget 2023 India: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा कि देश में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के लिए 38,800 शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि फॉर्मा सेक्टर में रिसर्च प्रोग्राम पर जोर दिया जाएगा।

एजुकेशन डेस्क। Education Budget 2023 India: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा कि देश में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के लिए 38,800 शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। निर्मला सीतारमण ने अगले साल यानी वर्ष 2024 में होने वाले आम चुनाव से पहले भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी राजग सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम और पूर्ण बजट पेश किया। उन्होंने कहा कि बच्चों और किशोरों के लिए गुणवत्तापूर्ण किताबें मुहैया कराने के लिए एक नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी भी स्थापित की जाएगी।

बजट पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने यह भी कहा कि फॉर्मा सेक्टर में विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से फार्मास्यूटिकल्स में रिसर्च प्रोग्राम पर और अधिक जोर दिया जाएगा। इसके लिए उन्होंने एक नया प्रोग्राम शुरू करने की घोषणा भी की। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा कि पब्लिक और प्राइवेट मेडिकल इंस्टीट्यूट्स की ओर से रिसर्च के लिए चुनिंदा आईसीएमआर (भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद) लैब में सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

Latest Videos

रिसर्च एंड डेवलमेंट प्रोग्राम के लिए निवेश जरूरी

उन्होंने कहा कि घरेलू फार्मा उद्योग ने मांग की थी कि बजट 2023-24 को फ्यूल इनोवेशन और रिसर्च एंड डेवलपमेंट में मदद करनी चाहिए, जिससे दवा उद्योग को आगे बढ़ाने की स्पीड तय होगी। बता दें कि इससे पहले भारत के फार्मास्युटिकल प्रॉडक्शन से जुड़े संगठन ने मांग की थी कि सरकार लाइफ साइंस क्षेत्र के लिए वित्तीय प्रोत्साहन और सहायक नीतियों की पेशकश करके एक डेवलपमेंट एंड डिस्कवरी और साइंस ड्राइव विजन को प्रोत्साहित करे, ताकि वास्तव में आत्मनिर्भर भारत की दिशा में योगदान किया जा सके। हालांकि, एक्सपर्ट्स का मानना है कि फॉर्मा में रिसर्च और डेवलमेंट को बढ़ावा देने के लिए निवेश प्रदान करने और उत्कृष्टता केंद्र यानी सेंटर ऑफ एक्सिलेंस स्थापित करने की घोषणा बेहद जरूरी है। इससे भारत को लाइफ साइंस क्षेत्र में वैल्यू चेन को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। 

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi