
करियर डेस्क। CAPF Recruitment 2023: सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स यानी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के लिए गृह मंत्रालय ने मेडिकल ऑफिसर पदों पर आवेदन करने को लेकर इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस पद पर आवेदन के लिए योग्य उम्मीदवार इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
बता दें कि पंजीकरण प्रक्रिया यानी रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस 15 फरवरी से शुरू होगा और यह 16 मार्च 2023 को बंद होगा। सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए संगठन में 297 पदों को भरेगा। पात्रता यानी एलिजिबिलिटी, चयन प्रक्रिया यानी सेलेक्श प्रॉसेस और इससे जुड़ी दूसरी अन्य डिटेल्स के लिए नीचे दी गई जानकारी पढ़ें।
वैकेंसी डिटेल
सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर (सेकंड इन कमांड): 5 पद
स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर (डिप्टी कमांडेंट): 185 पद
मेडिकल ऑफिसर (सहायक कमांडेंट): 107 पद
पात्रता मापदंड यानी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
वे उम्मीदवार जो इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यहां इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए नोटिफिकेशन और गाइडलाइंस को पढ़ सकते हैं और इसके माध्यम से शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा को चेक कर सकते हैं।
सेलेक्शन प्रॉसेस क्या है
जिन उम्मीदवारों के ऑनलाइन आवेदन सही और क्रम में पाए जाते हैं, उन्हें फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट यानी शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) और मेडिकल टेस्ट के बाद नामित केंद्रों पर अधिकारियों के एक नॉमिनेट बोर्ड की ओर से डाक्यूमेंटेशन एंड इंटरव्यू के लिए तारीख, समय और स्थान का उल्लेख करते हुए ई-एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। सीएपीएफ यानी सेंट्रल ऑर्म्ड पुलिस फोर्स की ओर से नियुक्ति के लिए उनकी योग्यता का आकलन करने को टेस्ट लिया जाएगा।
आवेदन शुल्क
इस पद पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य (यूआर), ओबीसी और ईडब्ल्यूएस केटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों को 400 रुपए का भुगतान करना होगा, जबकि अन्य को इससे छूट दी गई है।
यूपीएससी ने भी निकाली 73 पद पर भर्ती
दूसरी ओर, यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सहायक नियंत्रक (असिस्टेंट कंट्रोलर) और अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवारों से एप्लिकेशन मांगे हैं। वे उम्मीदवार जो इन पदों के लिए योग्य एवं आवेदन के इच्छुक हैं, वे संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस अभी जारी है और यह प्रक्रिया 2 मार्च 2023 को बंद कर दी जाएगी। संघ लोक सेवा आयोग इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए संगठन में 73 पदों को भरेगा।
यह भी पढ़ें:
न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi