बार काउंसिल ऑफ इंडिया का नया नियम कहता है कि अब विदेशी वकील और लॉ फर्म भारत में प्रैक्टिस कर पाएंगे। इसके लिए उन्हें रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा। इसके बाद वे अपने रजिस्ट्रेशन को रिन्यूवल करवा सकेंगे।
करियर डेस्क : अब विदेशी वकील और लॉ फर्म भारत में प्रैक्टिस कर सकेंगे। बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने इसको लेकर नियम (Bar Council of India Rules 2022) जारी कर दिए हैं। रजिस्ट्रेशन और रेगुलेशननियम 'Bar Council of India Rules for Registration and Regulation of Foreign Lawyers and Foreign Law Firms in India, 2022' के मुताबिक, विदेशी लॉ फर्म्स को भारत में प्रैक्टिस करने की अनुमति मिल सकेगी।
क्या है नया नियम
बीसीआई की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि इससे पहले तक भारतीय लॉ परिषद विदेशी वकीलों के देश में एंट्री का विरोध कर रहा था। वह किसी भी तौर पर विदेशी वकीलों और कानूनी फर्मों के यहां आने के खिलाफ था लेकिन परिषद के संयुक्त सलाहकारों, अध्यक्षों, उपाध्यक्षों और बाकी लोगों ने इस पर विचार किया और अपनी मुहर लगाई। नया नियम कहता है कि भारत में प्रैक्टिस के लिए विदेशी वकीलों और लॉ फर्मों को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। सिर्फ 5 साल के लिए रजिस्ट्रेशन होगा और इसके बाद इसे रिन्यूवल करवा सकेंगे।
क्या होगा फायदा
बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने इसकी जानकारी देते हुए बताया, 'अब वक्त आ गया है कि जब इस मुद्दे पर फैसला लिया जाए। बार काउंसिल ऑफ इंडिया का मानना है कि विदेशी लॉ प्रैक्टिस की फील्ड में विदेशी वकीलों के लिए भारत में दरवाजे खोलने से गैर मुकदमे वाले मामलों में अंतरराष्ट्रीय कानूनी मुद्दे और अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता मामलों में भारत के वकीलों को फायदा मिलेगा। इसके लिए भारत में कानूनी प्रोफेशन और डोमेन के बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।
इसे भी पढ़ें
गेट 2023 का रिजल्ट : इंतजार खत्म, 16 अप्रैल को आएगा GATE का रिजल्ट, नोट कर लें Time
कहीं चारों तरफ पहाड़, कहीं Snowfall...तस्वीरों में देखिए देश के सबसे खूबसूरत कॉलेज कैंपस