- Home
- Career
- Education
- कहीं चारों तरफ पहाड़, कहीं Snowfall...तस्वीरों में देखिए देश के सबसे खूबसूरत कॉलेज कैंपस
कहीं चारों तरफ पहाड़, कहीं Snowfall...तस्वीरों में देखिए देश के सबसे खूबसूरत कॉलेज कैंपस
- FB
- TW
- Linkdin
Indian Institute of Science, Bangalore
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc), बेंगलुरु अपनी पढ़ाई को लेकर तो फेमस ही है। इसका कैंपस भी काफी खूबसूरत है। 1899 में इस इंस्टीट्यूट की स्थापना हुई थी।
IIM Kozhikode
सबसे खूबसूरत कॉलेज कैंपस की बात हो और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, कोझिकोड का नाम न आए, यह कैसे हो सकता है। हिल स्टेशन पर बसे इस कैंपस की खूबसूरती रात में देखते ही बनती है।
IIT, BHU
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बीएचयू का कैंपस सबसे खूबसूरत कैंपस में से एक है। सड़कों के दोनों तरफ पेड़ और रात में चमकती रोशनी यहां की खूबसूरती में चार-चांद लगा देती हैं।
IIT Guwahati
सबसे सुंदर कैंपस की बात की जाए तो इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गुवाहाटी का नाम भी आता है। ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे 700 एकड़ में फैला यह कैंपस पहाड़ों से घिरा है। यहां की हरियाली और खास अंदाज में बनी बिल्डिंग हर छात्र को आकर्षित करते हैं।
IIT Kharagpur
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, खड़गपुर (IITK) का कैंपस खूबसूरती मामले में काफी फेमस है। हर स्टूडेंट् का सपना यहां पढ़ने का होता है। यहां की बिल्डिंग खास तरीके से डिजाइन की गई है।
IIT Roorkee
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रुड़की (IITR) प्राकृतिक तौर पर काफी खूबसूरत है। यहां का बड़ा कैंपस आकर्षक का केंद्र है। हरे घास के मैदान स्टूडेंट्स को सबसे शानदार पलों को संजोने का मौका देते हैं।
NIT Surathkal
कर्नाटक के सूरतकल नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का कैंपस भी काफी बड़ा है। 250 एकड़ में फैले कैंपस में क्लब और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स से लेकर हर तरह की सुविधाएं हैं। यह प्राकृतिक सुंदरता और हरियाली को समेटे हुए है।
NIT Srinagar
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (NIT), श्रीनगर का कैंपस खूबसूरती को समेटे हुए है। 1960 में इसकी नींव रखी गई थी और 7 अगस्त, 2003 में इसे नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का दर्जा मिला। यहां एक बार एडमिशन के बाद छात्रों का यहां से जाने का मन नहीं करता है। उका ज्यादातर वक्त कैंपस के अंदर ही बीतता है।
IIM Indore
इंदौर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में पेड़ों की छांव में बैठकर सूरज को ढलते देखना अपने आप में ही खास नजारा होता है। यहां ग्रुप में अपना अलग ही आनंद होता है। कैंपस में आने के बाद छात्रों का मन बाहर जाने का नहीं होता है।
इसे भी पढ़ें
IPS बनने से पहले रिसेप्शनिस्ट थीं पूजा यादव, ट्यूशन पढ़ाकर निकालती थीं खर्च, दिलचस्प है सफलता की कहानी
UN में पाकिस्तान को धोने वाली IFS जगप्रीत कौर की सक्सेस स्टोरी, इंजीनियरिंग की पढ़ाई, बैंक में की जॉब