Career Growth Tips: लिंक्डइन में 6.5 साल में 5 प्रमोशन अब गूगल पहुंची Jade Bonacolta, बताया वो दो सवाल जिसने बदली प्रोफेशनल लाइफ

Published : Jul 04, 2025, 07:08 PM IST
Career Growth Tips jade bonacolta

सार

Success Story: Jade Bonacolta ने LinkedIn में 6.5 सालों में 5 प्रमोशन पाए। जानिए ऐसा कैसे संभव हुआ। उनके दो सवाल और चार टिप्स जिन्होंने Google तक का रास्ता बनाया। तेजी से करियर ग्रोथ के लिए उनके सीक्रेट टिप्स आप भी जानें।

Career Growth Tips: आज के समय में विभिन्न टेक्निकल-कॉरपोरेट कंपनियों में लोग एक प्रमोशन पाने के लिए सालों इंतजार करते हैं। ऐसे समय में सफलता की एक ऐसी कहानी इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जिसमें शख्स को 6.5 सालों में 5 प्रमोशन मिला। अब आपके दिमाग में यह प्रश्न जरूर होगा कि कोई एक इंसान इतने कम वक्त में कैसे लगातार 5 प्रमोशन पा सकता है? वो भी LinkedIn जैसी बड़ी टेक कंपनी में? ये कहानी है Jade Bonacolta की, जिन्होंने सिर्फ 6.5 साल में एसोसिएट से सीनियर रोल तक का सफर तय किया और फिर Google जैसी दिग्गज कंपनी में काम करने लगीं। आज Jade मियामी (Miami) में रहती हैं। उन्होंने LinkedIn के टॉप लीडर्स के नेटवर्क 'Archimedes' की को-फाउंडिंग भी की है। हाल ही में Business Insider को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपनी सफलता की कहानी और कुछ बेहद काम की टिप्स शेयर की है, जिसे अपनाकर कोई भी अपने करियर में तेजी से आगे बढ़ सकता है। जानिए करियर ग्रोथ टिप्स-

Jade Bonacolta success story: सिर्फ दो सवाल, जिन्होंने बदल दी प्रोफेशनल दिशा

Jade ने अपनी सक्सेस स्टोरी शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने अपने मैनेजर से सिर्फ दो सवाल पूछे और वहीं से उनके करियर में बड़ा बदलाव आया। पहला सवाल थ- मेरे मौजूदा लेवल पर मेरी क्या जिम्मेदारियां हैं? और दूसरा सवाल था अगर मैं अगले लेवल पर पहुंचूं, तो मेरी जिम्मेदारियां कैसे बदलेंगी? पहले सवाल के जवाब से उन्हें यह साफ हो गया कि उन्हें अभी अपने रोल में क्या-क्या डिलीवर करना है। किसी भी कन्फ्यूजन की जगह अब उनके पास एक क्लियर विजन था। दूसरे सवाल के जवाब ने उन्हें नेक्स्ट लेवल की तस्वीर दिखाई कि उन्हें वहां पहुंचने के लिए क्या स्किल्स और जिम्मेदारियां निभानी होंगी। इसके बाद उन्होंने अपनी रोजमर्रा की जिम्मेदारियों में वो अगले लेवल के काम खुद ही लेना शुरू कर दिया, जिससे मैनेजमेंट को ये दिखने लगा कि Jade पहले से ही उस रोल के लायक हैं।

Workplace Promotion Strategy: 4 काम की टिप्स जो हर प्रोफेशनल को जाननी चाहिए

Jade ने अपनी इंटरव्यू में चार ऐसी बातें भी शेयर कीं, जिन्हें अपनाकर उन्होंने खुद को जल्दी प्रमोट करवाने लायक बना लिया-

1. खुद से पहल करें और आवाज उठाएं

जब उन्हें एक स्लाइड डेक तैयार करने को कहा गया, तो उन्होंने सिर्फ डेक नहीं बनाया बल्कि सीनियर वाइस प्रेसिडेंट को खुद प्रेजेंटेशन देने की पेशकश की। इससे उन्हें बड़ी मीटिंग्स में लीडरशिप रोल मिलने लगा और उनके इनिशिएटिव की सभी ने तारीफ की।

2. अपने काम का असर सही लोगों को दिखाएं

जब Jade ने सीनियर लीडर्स के साथ मीटिंग्स लीं, तो कई लोगों को हैरानी हुई कि वो अब भी एसोसिएट हैं। उनकी मेहनत और क्लैरिटी ने उन्हें तुरंत पहचान दिलाई और प्रमोशन का रास्ता खुद खुल गया।

3. वही काम चुनें जो आपको पसंद हो

Jade कहती हैं, सिर्फ प्रमोशन पाने के लिए ऐसा काम न लें, जिसमें दिलचस्पी न हो। इससे बर्नआउट या गलत करियर ट्रैक पर जाने का खतरा रहता है। जो काम आपके पैशन से मेल खाता है, वही लंबा साथ देगा।

4. मौजूदा काम को परफेक्ट करें

Jade का कहना है कि नए टास्क लेने से पहले ये तय कर लें कि आपका मौजूदा काम पूरी तरह ठीक चल रहा है। Google में उन्होंने देखा कि कई लोग एकसाथ कई कामों में लग जाते हैं और एक भी चीज ठीक से पूरी नहीं कर पाते। ऐसा करने से आपकी इमेज बिगड़ सकती है।

Jade Bonacolta की सफलता का सबसे बड़ा सबक है, साफ लक्ष्य बनाना, सवाल पूछना और उस दिशा में लगातार एक्शन लेना। उन्होंने प्रमोशन मांगने से पहले यह सुनिश्चित किया कि वो उस लेवल का काम पहले से ही कर रही हैं और यही स्ट्रेटजी उन्हें आगे ले गई। अगर आप भी अपने करियर में तेजी से ग्रो करना चाहते हैं, तो Jade की ये दो सवाल और चार टिप्स आपके लिए गेमचेंजर साबित हो सकते हैं।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

UP Board Model Paper 2026: उत्तर प्रदेश 10वीं परीक्षा में बड़ा बदलाव, जानिए अब सवाल कैसे आएंगे?
कौन थी सिमोन टाटा? जानिए रतन टाटा की सौतेली मां की शानदार उपलब्धियां