Pristyn Care ने कहा- हमने 350 नहीं सिर्फ 45 कर्मचारियों को निकाला बाहर, वो भी परफॉर्मेंस के आधार पर...

Published : Mar 10, 2023, 11:52 AM ISTUpdated : Mar 10, 2023, 05:29 PM IST
layoff notice yahoo

सार

स्टार्टअप ने 45 कर्मचारियों की कंपनी से छुट्टी कर दी है। जिन कर्मचारियों की नौकरी गई है, उसमें सेल्स, टेक और प्रोडक्ट टीम के कर्मचारी शामिल हैं। कंपनी की तरफ कहा जा रहा है कि यह छंटनी परफॉर्मेंस के आधार पर है।

करियर डेस्क : गुरुग्राम की हेल्थकेयर यूनिकॉर्न प्रिस्टीन केयर (Pristyn Care) ने 45 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया। जिन कर्मचारियों की नौकरी गई है, उसमें सेल्स, टेक और प्रोडक्ट टीम के कर्मचारी शामिल हैं। हालांकि, कंपनी की तरफ से यह कहा गया कि हमने सिर्फ परफॉर्मेंस के आधार पर लोगों को बाहर निकाला है। प्रिस्टीन केयर की तरफ से बताया गया है कि कर्मचारियों के परफॉर्मेंस को चेक करने के लिए एक सिस्टम है। इसी के आधार पर उन कर्मचारियों को बाहर किया गया है, जिनका प्रदर्शन ठीक नहीं था। बता दें, पहले खबर आई थी कंपनी ने 350 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है। इसके बाद कंपनी की तरफ से खंडन आया कि 350 नहीं सिर्फ 45 लोगों को निकाला गया है।

अब तक 177 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई

बता दें कि साल 2018 में प्रिस्टीन केयर की स्थापना हुई थी। आज इसके 800 से ज्यादा अस्पताल, 200 से ज्यादा क्लीनिक और 400 से ज्यादा इन हाउस सुपर स्पेशियलिटी सर्जनों तक नेटवर्क हैं। यह स्टार्टअप इस नेटवर्क के जरिए एडवांस सेकेंडरी सर्जरी केयर ऑफर करता है। इस स्टार्टअप ने अब तक 177 मिलियन डॉलर से ज्यादा की फंड जुटा ली है।

कम समय में बना हेल्थटेक यूनिकॉर्न

दिसंबर 2021 में प्रिस्टीन केयर ने अपनी सीरीज ई राउंड में 96 मिलियन डॉलर का फंड जुटाया। 7 महीने में ही वैल्यूएशन दोगुना हो गया और यह 1.4 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया। इसके साथ ही सबसे कम समय में यह हेल्थटेक यूनिकॉर्न बन गया।

इसे भी पढ़ें

Meta Layoff : 11,000 कर्मचारियों की छुट्टी के बाद एक बार फिर छंटनी करेगी Mark Zuckerberg की कंपनी

 

बड़ा झटका ! Wipro ने 50% घटा दी फ्रेशर्स की सैलरी, कारण जान चौंक जाएंगे आप

 

PREV

Recommended Stories

ऑफिस में प्रमोशन नहीं मिल रहा? कहीं आप में भी तो नहीं ये 5 बुरी आदतें
कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए