
करियर डेस्क : बुधवार से मार्च की शुरुआत हो रही है। यह महीना स्कूली बच्चों की मौज कराने जा रहा है। महीनेभर छुट्टियां ही छुट्टियां रहेंगी। इसलिए उन्हें मौज-मस्ती और दूसरे कामों के लिए ज्यादा वक्त मिल पाएगा। बता दें कि फरवरी-मार्च में ज्यादातर स्कूल-कॉलेज में सेशन के फाइनल एग्जाम हो रहे हैं। रंगों का त्योहार होली (Holi 2023) 8 मार्च को सेलिब्रेट की जाएगी। इसलिए कई स्कूल-कॉलेज और बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल इस तरह तैयार किया गया है ताकि होली से पहले-पहले तक परीक्षाएं खत्म हो जाएं। जब तक रिजल्ट नहीं आ जाता, तब तक ज्यादातर स्कूल-कॉलेज बंद (Holiday Calendar 2023) रहते हैं। वहीं, जो स्कूल खुले हैं, उन्हें भी खूब छुट्टियां मिलने वाली हैं। मार्च में कब-कब स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे यहां एक नजर डाल लें...
मार्च में कब-कब बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज
5 मार्च - पंचायती राज दिवस (ओडिशा में छुट्टी)
7 मार्च- होलिका दहन
8 मार्च- होली
22 मार्च- बिहार दिवस (बिहार के स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी)
23 मार्च- भगत सिंह शहीद दिवस (पंजाब-हरियाणा में अवकाश)
30 मार्च- राम नवमी
मार्च में छुट्टियां ही छुट्टियां
ज्यादातर स्कूलों में शनिवार-रविवार छुट्टी रहती है। इस हिसाब से अगर देखें तो मार्च में 4, 5, 11, 12, 18, 19, 25 और 26 मार्च को स्कूल और कॉलेज में छुट्टी रहेगी। इसके अलावा कुछ फिक्सड छुट्टियां और किसी राज्य विशेष के फेस्टिवल पर भी छुट्टी मिल सकती है।
मौज-मस्ती के साथ करें ये प्लान
अब चूंकि इस महीने आपको ढेरों छुट्टियां मिलने जा रही हैं, ऐसे में मौज-मस्ती के साथ एक्स्ट्रा एक्टिविटीज कर सकते हैं, कोई वोकेशनल कोर्स कर सकते हैं। अप्रैल से शुरू होने वाले नए सेशन की तैयारी कर सकते हैं। अपनी हॉबी का कोई क्लास भी अटेंड कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
मौका चूक न जाए.. BSF में चाहिए जॉब तो आज ही अप्लाई कर दें, योग्यता 10वीं-12वीं पास, सैलरी 80,000
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi