Byju’s की महिला कर्मचारी का दर्द- घर में अकेली कमाने वाली हूं, कंपनी ने जबरन मांगा इस्तीफा, WATCH VIDEO

बायजूस की एक महिला कर्मचारी ने बेहद इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उसका कहना है कि घर में अकेली कमाने वाली है। बायजूस उसे जबरन निकाल रही है। अगर उसकी मदद नहीं की गई तो सुसाइड के अलावा कोई रास्ता नहीं बचेगा।

करियर डेस्क : BYJU की एक महिला एम्प्लॉई ने लिंक्डइन पर रोते हुए अपना वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में वह रो-रोकर अपना हाल बयां कर रही है। उसका दावा है कि कंपनी उसे रिजाइन करने को मजबूर कर रही है। अगर रिजाइन नहीं दिया तो 1 अगस्त से सैलरी न देने की धमकी दी जा रही है। वीडियो शेयर करने वाली इस कर्मचारी का नाम आकांक्षा खेमका (Akansha Khemka) है। वो कंपनी में एकेडमिक स्पेशलिस्ट हैं। सोशल मीडिया पर उनका इमोशनल वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला...

BYJU की महिला एम्प्लॉई का इमोशनल वीडियो

Latest Videos

आकांक्षा ने इस वीडियो के जरिए सरकार से मदद मांगी है। रोते हुए वो कह रही हैं 'प्लीज मेरी हेल्प करें, मुझे न्याय दिलाएं। इस पोस्ट के बाद मेरे पास जिंदगी खत्म करने के अलावा कोई और रास्त नहीं होगा।' वीडियो में आकांक्षा खेमका बता रही हैं कि टर्मिनेशन मीटिंग के दौरान उनके मैनेजर ने कहा कि उन्हें उनकी परफॉर्मेंस और बिहैवियर के चलते नौकरी से निकाला जा रहा है। 28 जुलाई तक की डेडलाइन दी गई है।

 

 

सुसाइड करने के अलावा कोई रास्ता नहीं

आकांक्षा का कहना है कि वह घर की अकेली कमाने वाली हैं। अगर बायजूस ने उनका बकाया क्लीयर नहीं किया तो सुसाइड करने को मजबूर हो जाएंगी। आकांक्षा का कहना है कि कंपनी ने उनसे कहा है कि अगर वे खुद रिजाइन करती हैं तो 1 अगस्त को सैलरी उन्हें मिल जाएगी। अगर कंपनी निकालेगी तो कम से कम 45 दिन का समय लगेगा। उनका कहना है कि अगर कंपनी ने उन्हें निकाल दिया तो परिवार का गुजारा कैसे होगा? उनके हसबैंड की तबीयत भी ठीक नहीं रहती है। आकांक्षा के मुताबिक, 'कंपनी ने वेरिएबल पे का वादा किया था। इसी के चलते मैंने कर्ज ले लिया था, अब कंपनी देने से मना कर रही है तो मैं कहां जाऊं, क्या खाऊं?'

इसे भी पढ़ें

क्या आपकी नौकरी खत्म कर देगा ChatGPT? इस महिला से छीनी उसकी जॉब

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग