चार राउंड में नीट पीजी की काउंसलिंग की जाएगी। राउंड 1, राउंड 2, राउंड 3 और स्ट्रे वैकेंसी राउंड में काउंसलिंग होगी। पहले राउंड का रजिस्ट्रेशन 1 अगस्त दोपहर 12 बजे तक होगा। फीस 1 अगस्त की रात 8 बजे तक जमा कर सकते हैं।
करियर डेस्क : नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पीजी 2023 काउंसलिंग (MCC NEET PG Counselling 2023) की शुरुआत हो गई है। मेडिकल काउंसलिंग समिति (MCC) ने 27 जुलाई गुरुवार से काउंसलिंग की शुरुआत कर दी है। योग्य उम्मीदवार MCC की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। पहले राउंड का रजिस्ट्रेशन 1 अगस्त दोपहर 12 बजे तक होगा। फीस 1 अगस्त की रात 8 बजे तक जमा कर सकते हैं। काउंसलिंग के लिए अप्लाई करने जा रहे हैं तो यहां पढ़ें हर एक अपडेट्स...
नीट पीजी काउंसलिंग के लिए कैसे अप्लाई करें
Latest Videos
नीट पीटी काउंसलिंग के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो इससे पहले 28 जुलाई से 2 अगस्त की रात 11:55 बजे तक चॉइस भरें।
2 अगस्त की दोपहर 3 बजे से रात 11:55 बजे तक पसंद के कॉलेज को लॉक कर पाएंगे।
सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया 3 से 4 अगस्त तक होगी।
पहले राउंड की काउंसलिंग का रिजल्ट 5 अगस्त, 2023 को आ जाएगा।
6 अगस्त को MCC पोर्टल पर सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने पड़ेंगे।
7 से 13 अगस्त तक अलॉट किे गए कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा।
वैरिफिकेशन की प्रक्रिया 14-16 अगस्त तक चलेगी।
NEET PG Counselling 2023 कितने राउंड में होगी
नीट पीजी की काउंसलिंग 4 राउंड में संपन्न होगी। राउंड 1 की शुरुआत हो गई है। इसके बाद राउंड 2, राउंड 3 और स्ट्रे वैकेंसी राउंड होगा।
हर राउंड में नया रजिस्ट्रेशन करना होगा। अगले राउंड का रजिस्ट्रेशन करते ही पिछले राउंज में चुने गए ऑप्शन मान्य नहीं होंगे।
राउंड 2 का रजिस्ट्रेशन 17 अगस्त से शुरू होगा और 21 अगस्त को दोपहर 12 बजे चलेगी।
2nd राउंड के फीस का भुगतान 21 अगस्त, 2023 रात 8 बजे तक होगा।
2nd राउंड की चॉइस फिलिंग कैंडिडेट्स 18-22 अगस्त तक कर सकते हैं।
22 अगस्त दोपहर 3 बजे से रात 11:55 बजे तक चॉइस लॉकिंग होगी।
23-24 अगस्त तक सीट अलॉटमेंट होगा।
25 अगस्त को दूसरे राउंड की काउंसलिंग का रिजल्ट जारी होगा।
26 अगस्त को MCC पोर्टल पर डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर 27 अगस्त से 4 सितंबर तक रिपोर्टिंग करनी होगी।
उम्मीदवारों का वैरिफिकेशन 5 से 6 सितंबर तक किया जाएगा।
नीट पीजी तीसरे और चौथे राउंड की काउंसलिंग कब होगी
राउंड 3 की काउंसलिंग 7 सितंबर से 27 सितंबर तक चलेगी
स्ट्रे वैकेंसी राउंड की काउंसलिंग 28 सितंबर से 10 अक्टूबर तक होगी।