JEE Exam Dress Code 2023 : हाथ में ब्रेसलेट, सिर पर टोपी, पैरों में इस तरह के जूते पहनने पर नहीं मिलेगी एग्जाम सेंटर में ENTRY

देश की टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों में एडमिशन पाने के लिए जेईई मेन एग्जाम पास करना पड़ता है। इसके जरिए IIT, NIT में एडमिशन मिलता है। जेईई मेन के एग्जाम दो सेशन में आयोजित होते हैं। इस बार दूसरा सेशन 6 अप्रैल से होने जा रहा है।

Satyam Bhardwaj | Published : Apr 4, 2023 2:59 AM IST

करियर डेस्क : जेईई मेन सेशन 2 एग्जाम (JEE Main Session 2) 6 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से यह एग्जाम आयोजित किया जा रहा है। ऑफिशियलय वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर दूसरे सेशन की एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी गई है। अगर आप भी इस एग्जाम में शामिल होने जा रहे हैं तो एनटीए की तरफ से ड्रेस कोड जारी किया गया है। आप एग्जाम हॉल में हाथ में कंगन, सिर पर कपड़ा, मोटे सोल वाले शूज पहनकर नहीं जा सकते हैं। आइए जानते हैं इस सेशन में क्या ड्रेस कोड (JEE Exam Dress Code) तय किया गया है। जिसका पालन न करने पर आपको एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी।

जेईई मेन ड्रेस कोड

जेईई मेन एग्जाम सिटी स्लिप इस तरह करें डाउनलोड

इसे भी पढ़ें

Indian Army, Airforce, Navy में कितने पद खाली? यहां देखें पूरा आंकड़ा...

 

Teachers की 7,471 वैकेंसी : इन डेट्स पर होगा Exam, यहां देखें फुल शेड्यूल

 

 

Share this article
click me!