RPSC Exam : अब हर सवाल का जवाब देना होगा जवाब, आरपीएससी एग्जाम में अहम बदलाव

Published : Aug 25, 2023, 06:50 PM IST
UPSC Exam

सार

RPSC की तरफ से आयोजित होने वाले सभी एग्जाम के पेपर में अब तक किसी प्रश्न के 4 ऑप्शन मिलते थे। लेकिन अब आगे से ऐसा नहीं होगा। अब से हर प्रश्न के 5 विकल्प उम्मीदवार के सामने होंगे। इनमें से 5वां ऑप्शन सवाल नहीं करने की सहमति होगा।

करियर डेस्क : राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की भर्ती परीक्षाओं का पैटर्न अब बदल गया है। लोग सेवा आयोग ने कई अहम बदलाव करते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। अब इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को हर सवाल का जवाब देना होगा। मतलब उन्हें हर क्वेश्चन अटेम्प्ट करने पड़ेंगे। अगर कोई उम्मीदवार किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देता है तो उसकी निगेटिव मार्किंग की जाएगी। RPSC की अगली भर्ती परीक्षा से ये नियम लागू हो जाएंगे। आइए जानते हैं आरपीएससी एग्जाम में क्या-क्या बदलाव हुए हैं...

अब हर प्रश्न के लिए 5 ऑप्शन 

RPSC की तरफ से आयोजित होने वाले सभी एग्जाम के पेपर में अब तक किसी प्रश्न के 4 ऑप्शन मिलते थे। लेकिन अब आगे से ऐसा नहीं होगा। अब से हर प्रश्न के 5 विकल्प उम्मीदवार के सामने होंगे। इनमें से 5वां ऑप्शन सवाल नहीं करने की सहमति होगा। मतलब अगर उम्मीदवार इस सवाल का जबाव नहीं देना चाहता तो उसे 5वां ऑप्शन चुनना होगा।

हर सवाल का देना पड़ेगा जवाब

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब से RPSC की सभी भर्ती परीक्षाओं में सभी प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य है। अगर उत्तर नहीं देना चाह रहे तो उम्मीदवार को विकल्प के तौर पर 5वां ऑप्शन टिक करना होगा। अगर किसी भी विकल्प को नहीं चुनते हैं तो प्रति प्रश्न 1/3 अंक काट लिए जाएंगे। इसके अलावा अगर 10 प्रतिशत से ज्यादा प्रश्नों में कोई विकल्प नहीं चुनते हैं तो आपको उस एग्जाम के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

सेलेक्शन होने पर देना होगा OMR शीट

जब पेपर समाप्त हो जाएगा, तब कैंडिडेट्स को अपनी OMR शीट एग्जाम इंवेलिजेटर को देना होगा। इसके बाद इंवेलिजेटर ओएमआर की ओरिजिनल शीट अपने पास रख लेंगे और उसकी कार्बन कॉपी उम्मीदवारों को दे देंगे। इस शीट को अपने पास तब तक रखा होगा, तब तक सिलेक्शन की प्रॉसेस संपन्न न हो जाए। सिलेक्शन होने पर RPSC को इसे देना पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें

ICSI CS Topper List : भूमिका सिंह और राशि अमृत ने बनी टॉपर, देखें टॉप-10 रैंक की लिस्ट

 

PREV

Recommended Stories

जॉब इंटरव्यू में बदल दी गई योग्यता, युवती ने X पर सुनाई आपबीती, पोस्ट हुआ वायरल
Board Exam 2026: 10वीं मैथ्स में 90+ मार्क्स कैसे लाएं?