2000 साल से जिस पाइथागोरस थ्योरम फॉर्मूले पर काम कर रहे मैथमेटिशियन, 10वीं के दो छात्रों ने अब प्रूव कर डाला !

Published : Apr 10, 2023, 11:46 AM ISTUpdated : Apr 10, 2023, 02:31 PM IST
pythagoras theorem

सार

पाइथागोरस थ्योरम को नए फॉर्मूले से सॉल्व करने के बाद इन दोनों छात्रों की दुनियाभर में चर्चा हो रही है। वहीं, अमेरिकन मैथमैटिकल सोसाइटी ने भी दोनों की तारीफ की है। इसे कम उम्र में बड़ा अचीवमेंट बताया है।

करियर डेस्क : 10वीं में पढ़ने वाले दो स्टूडेंट्स ने पाइथागोरस थ्योरम प्रूव करने का बिल्कुल नया तरीखा खोजने का दावा किया है। दोनों छात्र अमेरिका के रहने वाले हैं। उनके इस दावे से गणितज्ञ भी हैरान हैं। साल्सा जॉनसन और नेकिया जैक्सन का दावा है कि उन्होंने त्रिकोणमिति की मदद से इस थ्योरम को प्रूव किया है। ये दोनों स्टूडेंट यूएस के न्यू ऑरलियन्स सिटी के एक स्कूल सेंट मैरी एकेडमी में पढ़ते हैं।

2000 साल से काम कर रहे मैथमेटिशियन

आपको बता दें कि पाइथागोरस थ्योरम को प्रूव करने के नए फॉर्मूले पर करीब 2000 सालों से मैथमेटिशियन काम कर रहे हैं। अब तक गुत्थी सुलझ नहीं पाई है और इसी बीच इन स्टूडेंट्स के दावों से वे चौंक गए हैं।

पाइथागोरस थ्योरम न्यू फॉर्मूला

दोनों छात्रों के दावे के बाद अब अमेरिकन मैथमैटिकल सोसाइटी ने उन्हें पियर रिव्यू के लिए अपना फॉर्मूला सबमिट करने को कहा है। छात्रों ने मार्च में जॉर्जिया में आयोजित सोसाइटी की सेमी-एनुअल मीटिंग में अपने फॉर्मूले को पेश किया है। इस इवेंट में ये दोनों ही सिर्फ 10वीं के स्टूडेंट्स थे। अब दोनों की दुनियाभर में चर्चा हो रही है। इधर, सोसाइटी की एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर कैथरीन रॉबर्ट्स ने उनके अचीवमेंट को शानदार बताते हुए खूब तारीफ की है। उन्होंने कहा कि यह पहली बार हुआ है, जब इतने बड़े मैथ्स कॉन्फ्रेंस में 10वीं क्लास के छात्र शामिल हुए हैं।

इंजीनियर बनना चाहते हैं दोनों स्टूडेंट्स

एक इंटरव्यू में जॉनसन ने कहा कि अगर युवा ठान लें तो कुछ भी कर सकते हैं। जैकसन ने अपनी सफलता का श्रेय टीचर को दिया है। उन्होंने बताया कि स्कूलिंग के बाद, दोनों एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग और बायोकेमिस्ट्री में आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं।

इसे भी पढ़ें

दिल की बीमारी के साथ पैदा हुआ, पढ़ने के लिए रात-रातभर सोया नहीं, 17 साल के लड़के को एडमिशन देने लाइन लगाए खड़े हैं 40 से ज्यादा कॉलेज

 

यहां से करें सस्ते में मेडिकल की पढ़ाई, कहीं एक साल की फीस 1400 तो कहीं 9,000 में ही पूरी हो जाती है MBBS की डिग्री

 

PREV

Recommended Stories

UPSC Success Story: 1st अटेम्प्ट में यूपीएससी क्रैक कर ये 5 लोग बन गए IAS
Powerful Passports 2025: 10 सबसे पावरफुल पासपोर्ट, कौन-सा देश नंबर 1