ज्योति यादव जब लुधियाना में एडीशनल पुलिस कमिश्नर थीं, तब वह काफी चर्चा में आ गई थी। उन्होंने AAP विधायक राजिंदरपाल कौर चिन्ना से पंगा ले लिया था। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था।पिछले साल जुलाई में वायरल एक वीडियो में वह विधायक से बहस करती नजर आ रही थीं। एक वीडियो में लुधियाना साउथ से विधायक राजिंदर पाल कौर चिन्ना कह रही थीं कि उनके एरिया में छापा मारने से पहले उन्हें जानकारी क्यों नहीं दी गई।