AAP विधायक से पंगा लेकर चर्चा में आईं थीं IPS ज्योति यादव, डॉक्टर बनने के बाद UPSC की तैयारी, 437वीं रैंक पाकर बनी पुलिस अधिकारी
करियर डेस्क : डॉक्टर से IPS अफसर बनने वाली डॉ. ज्योति यादव (Jyoti Yadav) पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस से शादी करने जा रही हैं। डॉक्टर ज्योति ने यूपीएससी में 437वीं रैंक हासिल की थी। उनकी यहां तक की जर्नी काफी दिलचस्प है। आइए जानते हैं..
डॉ. ज्योति 2019 बैच की IPS अफसर हैं। UPSC में उन्होंने 437वीं रैंक हासिल की थी। वह पंजाब कैडर में पोस्टेड हैं। उनकी पूरी फैमिली गुरुग्राम में रहती है। वर्तमान में बतौर एसपपी वह मनसा में तैनात हैं। पुलिस अफसर ज्योति यादव इससे पहले लुधियाना में बतौर ADCP तैनात थीं। उनकी गिनती देश के तेज तर्रार IPS में होती है।
IPS ज्योति के पिता राजेंद्र सिंह ट्रांसपोर्ट का बिजनेस चलाते हैं और मां सुशीला देवी घर का कामकाज संभालती हैं। उनका भाई भी IPS है। ज्योति की शुरुआती पढ़ाई गुरुग्राम में हुई। 12वीं के बाद उन्होंने बीडीएस एग्जाम पास की और डॉक्टर बन गईं। इसके बाद यूपीएससी में जाने की ठानी और सिविल सर्विस एग्जाम क्रैक किया।
ज्योति यादव जब लुधियाना में एडीशनल पुलिस कमिश्नर थीं, तब वह काफी चर्चा में आ गई थी। उन्होंने AAP विधायक राजिंदरपाल कौर चिन्ना से पंगा ले लिया था। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था।पिछले साल जुलाई में वायरल एक वीडियो में वह विधायक से बहस करती नजर आ रही थीं। एक वीडियो में लुधियाना साउथ से विधायक राजिंदर पाल कौर चिन्ना कह रही थीं कि उनके एरिया में छापा मारने से पहले उन्हें जानकारी क्यों नहीं दी गई।
डॉ. ज्योति यादव सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अपनी एंगेजमेंट की फोटोज भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इंस्टाग्राम पर करीब 70 हजार लोग उन्हें फॉलो करते हैं। ज्योति यादव को ट्रैवलिंग काफी पसंद है। उन्हें फोटोग्राफी का भी शौक है।
IPS डॉ. ज्योति यादव के होने वाले पति हरजोत सिंह बैंस भी काफी पढ़े लिखे हैं। वह पंजाब के एजुकेशन मिनिस्टर हैं। बैंस आनंदपुर साहिब से विधायक हैं। उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से लॉ में ग्रेजुएशन किया है और लंदन स्कूल ऑफ इकॉनोमिक्स से ह्यूमन राइट लॉ की डिग्री भी हासिल की है। बतौर वालंटियर उन्होंने आप जॉइन किया था।