- Home
- Career
- Education
- Tina Dabi से Aishwarya Sheoran तक...5 महिला IAS अफसर जो सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा पॉपुलर
Tina Dabi से Aishwarya Sheoran तक...5 महिला IAS अफसर जो सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा पॉपुलर
- FB
- TW
- Linkdin
टीना डाबी
जैसलमेर कलेक्टर टीना डाबी (IAS Tina Dabi) आए दिन सुर्खियों में रहती हैं। सोशल मीडिया पर वह लगातार एक्टिव भी रहती हैं। 2015 में उन्होंने UPSC एग्जाम पास किया था। तब सोशल मीडिया पर उन्हें खूब पॉपुलैरिटी मिली थी। IAS प्रदीप गावंडे से उनकी शादी हुई है।
रिया डाबी
टीना डाबी की छोटी बहन रिया डाबी (IAS Riya Dabi) भी आईएएस अफसर हैं। राजस्थान कैडर की अफसर रिया डाबी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। 2020 यूपीएससी में उन्हें 15वीं रैंक मिली थी। सोशल मीडिया पर उनके फोटोज और पोस्ट को खूब पसंद किया जाता है।
ऐश्वर्या श्योराण
मॉडल से आईएएस अफसर बनने वाली ऐश्वर्या श्योराण (IAS Aishwarya Sheoran) अपनी खूबसूरती को लेकर आए दिन मीडिया की हेडलाइन बनती हैं। सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहती हैं। उनकी एक-एक पोस्ट पर लाखों की संख्या में रिएक्शन मिलते हैं। ऐश्वर्या ने पहली ही बार में यूपीएससी क्रैक कर लिया था। वह राजस्थान के चूरू की रहने वाली हैं और मॉडलिंग छोड़ यूपीएससी की तैयारी की थी। उन्हें पहले ही अटेम्प्ट में 93वीं रैंक मिली थी। 2014 में ऐश्वर्या क्लीन एंड क्लियर फेस फ्रेश के फाइनल तक पहुंची थी और 2016 में फेमिना मिस इंडिया में तीसरी पोजिशन मिली थी। वह देश की सबसे खूबसूरत महिला आईएएस अफसर में से एक हैं।
सृष्टि जयंत देशमुख
आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख (IAS Srushti Deshmukh) आजकल हर सोशल प्लेटफॉर्म पर छाई रहती हैं। उनकी एक्टिविटीज को लोग फॉलो करते हैं और एक-एक फोटो पर लाखों रिएक्शन मिलते हैं। अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी में 5वीं रैंक हालिस करने वाली IAS सृष्टि जयंत देशमुख की शादी IAS नागार्जुन गौड़ा से हुई है। दोनों क्लासमेट थे।
परी बिश्नोई
आईएएस परी बिश्नोई (IAS Pari Bishnoi) के वीडियोज और फोटोज आए दिन सोशल मीडिया पर देखने को मिलते हैं। सोशल मीडिया पर उनके फॉलोवर्स की संख्या अच्छी खासी है। अजमेर की रहने वाली परी बिश्नोई ने 2019 में यूपीएससी में 30वीं रैंक हासिल की थी।
इसे भी पढ़ें
IPS बनने से पहले रिसेप्शनिस्ट थीं पूजा यादव, ट्यूशन पढ़ाकर निकालती थीं खर्च, दिलचस्प है सफलता की कहानी
UN में पाकिस्तान को धोने वाली IFS जगप्रीत कौर की सक्सेस स्टोरी, इंजीनियरिंग की पढ़ाई, बैंक में की जॉब