स्वपन शर्मा की पोस्टिंग जब फाजिल्का, बठिंडा, रोपड़, संगरूर, जालंधर और अमृतसर ग्रामीण में बतौर एसएसपी थी, तब उन्होंने शराब तस्करों और गैंगस्टर के खिलाफ अभियान चलाकर उनकी कमर तोड़ दी थी। इसी वजह से उनका खौफ बन गया था। उनकी बेहतरीन सेवा के लिए पंजाब पुलिस के DGP ने उन्हें 4 बार डिस्क अवार्ड से भी सम्मानित किया। 24 जनवरी, 2023 को पंजाब सरकार में DIG बनाया गया।