- Home
- Career
- Education
- 17 दिन की तैयारी में IPS बनने वाले अक्षत कौशल की सक्सेस से 5 सीख, खुद पर भरोसा रखें, ओवर कॉन्फिडेंस से बचें
17 दिन की तैयारी में IPS बनने वाले अक्षत कौशल की सक्सेस से 5 सीख, खुद पर भरोसा रखें, ओवर कॉन्फिडेंस से बचें
- FB
- TW
- Linkdin
मेहनत करें, वक्त न गंवाएं
2012 में अक्षत कौशल ने यूपीएससी की तैयारी शुरू की। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि बह सुबह 7 बजे से 9 बजे तक कोचिंग जाते और अपना एक मिनट भी गंवाए बिना किताबों की दुनिया में खोए रहते थे। लेकिन 2013 में उन्होंने एक गलती की और प्री भी नहीं निकाल पाए।
हर सब्जेक्ट पर फोकस
अक्षत कौशल बताते हैं कि यूपीएससी की तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स को किसी भी सब्जेक्ट को लेकर ओवर कॉन्फिडेंस नहीं होना चाहिए। उनके साथ भी ऐसा ही हुआ। इस तरह की सोच रखने वाले उस विषय पर कम फोकस करते हैं और यही विषय रह जाता है। उनका कहना है कि अगर कोई भी सब्जेक्ट आपकी ताकत है तो एग्जाम के वक्त उस पर ज्यादा भरोसा करना भी ठीक नहीं होता है। इसको लेकर खुद से ज्यादा एक्सपीरियंस लोगों की सलाह जरूर लें।
सही फ्रेंड सर्किल जरूरी
एक बार अक्षत ने बताया कि जब लगातार तीन बार उन्हें अफलता मिली, तब उन्हें लगा कि अब वापस जॉब पर लौट जाना चाहिए। तब उनके दोस्तों ने उन्हें समझाया और तैयारी जारी रखने की सलाह दी। अक्षत का कहना है कि अगर आप किसी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आपका फ्रेंड सर्किल जितना सही होगा, गलतियां करने का चांस उतना ही कम होगा। ऐसा ग्रुप जो आपको गलतियां करने से रोके और सही सलाह दें।
ओवर कॉन्फिडेंस से बचें
अक्षत कौशल अपनी बात बताते हुए कहते हैं कि उन्हें इस बात का ओवर कॉन्फिडेंस था कि वो बहुत अच्छा लिखते हैं. चूंकि वो एक न्यूजपेपर के लिए लिखते थे, तो उनका कॉन्फिडेंस इस तरह का होना लाजिमी भी था। लेकिन यह ओवर कॉन्फिडेंस कब बन गया पता ही नहीं चला। जब 2016 में उन्होंने यूपीएससी एग्जाम दिया तब उनकेकम नंबर आए।
दिल की सुने, खुद पर भरोसा रखें
अक्षत का कहना है कि एक स्टूडेंट को हमेशा अपने दिल की सुननी चाहिए। सफलता देर-सबेर मिल ही जाती है। उन्होंने बताया कि उनका सपना आईपीएस बनने का था। उन्होंने एक नहीं कई गलतियां की और काफी कुछ सीखा भी। इन गलतियों से सीखने का ही नजीता था कि सिर्फ 17 दिन की तैयारी से आईपीएस अफसर बन गया। इसका कारण यह था कि मेरा कॉन्सेप्ट पूरी तरह क्लीयर हो गया था और सफलता भले ही देर मिली लेकिन दुरुस्त मिली। इसलिए दिल की सुने और कभी भी खुद से भरोसा न छोड़ें। 2017 में यूपीएससी क्रैक करने के बाद अक्षत कौशल ने आईएएस अंकिता मिश्रा से शादी कर ली थी।
इसे भी पढ़ें
IPS बनने से पहले रिसेप्शनिस्ट थीं पूजा यादव, ट्यूशन पढ़ाकर निकालती थीं खर्च, दिलचस्प है सफलता की कहानी
UN में पाकिस्तान को धोने वाली IFS जगप्रीत कौर की सक्सेस स्टोरी, इंजीनियरिंग की पढ़ाई, बैंक में की जॉब