CAT 2023: एप्लिकेशन एडिट विंडो की मदद से फॉर्म में कर सकते हैं ये जरूरी बदलाव, चेक करें लिस्ट, लास्ट डेट

Published : Sep 25, 2023, 01:50 PM ISTUpdated : Sep 25, 2023, 01:51 PM IST
cat 2023

सार

CAT 2023 एप्लीकेशन फॉर्म एडिट विंडो 25 सितंबर को शाम 5 बजे से 28 सितंबर तक iimcat.ac.in पर ओपन रहेगी। इस विंडो की मदद से उम्मीदवार अपने फॉर्म में जरूरी बदलाव कर सकते हैं।

CAT 2023: कॉमन एडमिशन टेस्ट या कैट 2023 के आवेदन फॉर्म एडिट करने की विंडो आज यानी 25 सितंबर को शाम 5 बजे खुलेगी। जिन उम्मीदवारों ने अंतिम तिथि पर या उससे पहले अपना फॉर्म जमा किये थे वे iimcat.ac.in पर लॉग इन करके कुछ जरूरी चीजों में बदलाव कर सकते हैं। यह सुविधा 25 सितंबर शाम 5 बजे से 28 सितंबर तक उपलब्ध रहेगी। उम्मीदवार यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ लॉगिन कर सकते हैं और यदि आवश्यक हो तो निम्नलिखित परिवर्तन कर सकते हैं।

एप्लीकेशन फॉर्म में क्या-क्या बदल सकते हैं?

  • फोटो बदल सकते हैं कर पुनः अपलोड कर सकते हैं।
  • हस्ताक्षर बदल कर फिर से अपलोड करें।
  • टेस्ट सिटी की प्राथमिकता में परिवर्तन कर सकते हैं।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया, “यह विकल्प केवल उन उम्मीदवारों के लिए मान्य होगा जिन्होंने लागू रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान किया है और निर्दिष्ट समय सीमा के भीतर कैट 2023 के लिए सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कराया है।”

CAT 2023: परीक्षा कब होगी? एडमिट कार्ड कब जारी होगा?

कैट 2023 प्रवेश परीक्षा रविवार, 26 नवंबर को निर्धारित है और एडमिट कार्ड उचित समय पर जारी किए जाएंगे।

CAT 2023: एग्जाम पैटर्न

CAT 2023 की अवधि 120 मिनट है जिसमें उम्मीदवारों को वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (VARC), डेटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग (DILR) और क्वांटिटेटिव एबिलिटी (QA) सेक्शन के सवालों के जवाब देने होते हैं। उन्हें एक सेक्शन को हल करने के लिए 40 मिनट का समय मिलेगा और सेक्शन बदलने की अनुमति नहीं है। टेस्ट के फॉर्मेट को समझने के लिए ट्यूटोरियल अक्टूबर से वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।

ये भी पढ़ें

Rajasthan BSTC Pre DElEd Result 2023: राजस्थान डीएलएड रिजल्ट panjiyakpredeled.in पर जल्द, जानें कैसे चेक करें, डायरेक्ट लिंक

12वीं के बाद बनें फार्मासिस्ट, ये हैं 10 बेस्ट कोर्स, जॉब ऑप्शन

जी-20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट फिनाले 26 सितंबर को, पीएम मोदी ने छात्रों, युवा पेशेवरों को आमंत्रित किया

IIT ग्रेजुएट लाखों की कॉरपोरेट जॉब छोड़, 28 साल की उम्र में बने संत

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

ऑफिस में प्रमोशन नहीं मिल रहा? कहीं आप में भी तो नहीं ये 5 बुरी आदतें
कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए