IIT ग्रेजुएट यह शख्स लाखों नौकरी छोड़ क्यों बन गया संत
Education Sep 29 2023
Author: Anita Tanvi Image Credits:social media
Hindi
आईआईटी से पढ़ने के बाद मिलते हैं बड़े जॉब ऑफर
आईआईटी से पढ़ाई करने के बाद छात्रों को अच्छी नौकरी के ऑफर आसानी से मिल जाते हैं और कई आईआईटीयन अपनी डिग्री पूरी करने के बाद बड़ी कंपनियों में काम करने के लिए विदेश चले जाते हैं।
Image credits: social media
Hindi
IIT से पढ़ाई की लेकिन साधु बने
कुछ आईआईटी स्नातक ऐसे भी हैं जिन्होंने आईआईटी से ग्रेजुएट होने के बाद भिक्षु बनने का फैसला किया। ऐसे ही हैं संदीप कुमार भट्ट जिन्होंने आईआईटी से पढ़ाई की लेकिन साधु बन गए।
Image credits: social media
Hindi
IIT दिल्ली के गोल्ड मेडलिस्ट
संदीप कुमार भट्ट जो अब स्वामी गोपाल सुंदर दास के नाम से जाने जाते हैं, उन्होंने आईआईटी दिल्ली से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और 2002 में वह अपने बैच के गोल्ड मेडलिस्ट थे।
Image credits: social media
Hindi
एम.टेक के बाद नौकरी की
2004 में एम.टेक करने के बाद उन्होंने 3 साल तक लार्सन एंड टुब्रो में काम किया लेकिन जल्द ही उनका विलासितापूर्ण जीवन से मोहभंग हो गया और 2007 में उन्होंने नौकरी छोड़ दी।
Image credits: social media
Hindi
28 साल की उम्र में साधु बने
महज 28 साल की उम्र में उन्होंने साधु बनने का फैसला किया और अपना नाम बदल कर रख लिया स्वामी सुंदर गोपाल दास।
Image credits: social media
Hindi
क्यों बने सन्यासी ?
संन्यासी बनने के फैसले के बारे में बात करते हुए स्वामी सुंदर गोपाल दास ने एक इंटरव्यू में कहा था कि लोगों को समाज में बहुत से इंजीनियर, डॉक्टर, आईएएस, वैज्ञानिक और नेता मिल जाएंगे।
Image credits: social media
Hindi
समाज को राह दिखाना है उद्देश्य
लेकिन हमें कोई ऐसा व्यक्ति नहीं मिलेगा जिसका मिशन हो। समाज को एक अलग राह दिखाना हो या लोगों का चरित्र निर्माण करना हो।