Education

CFO कैसे बनें? क्या है जरूरी योग्यता, सैलरी समेत पूरी डिटेल

Image credits: Unsplash

कंपनी में अहम होता है CFO

किसी भी कंपनी को सफल तरीके से चलाने में उसके मैनेजमेंट और वित्तीय विभाग का पूरी तरह से एक्टिव होना बेहद अहम है। जिसके लिए CEO के बाद CFO का पद प्रमुख माना जाता है।

Image credits: Unsplash

सीएफओ का फुल फॉर्म

सीएफओ का फुल फॉर्म है Chief Financial Officer जिसे मुख्य वित्तीय अधिकारी के नाम से भी जानते हैं। यह कंपनी के वित्तीय विभाग का प्रमुख ऑफिसर होता है।

Image credits: Unspalsh

कंपनी के वित्तीय लेन-देन की जानकारी

CFO किसी कंपनी की सभी वित्तीय गतिविधियों पर निगरानी रखता है और उससे जुड़े सभी मैनेजमेंट और रिस्क की जिम्मेदारी भी लेता है। CFO सभी प्रकार के वित्तीय लेन-देन की जानकारी रखता है।

Image credits: Getty

फाइनेंशियल फैसले लेने का अधिकार

CFO फाइनेंशियल फैसले लेने का अधिकार भी रखता हैं। सीईओ और सीएफओ हमेशा साथ मिलकर कंपनी के वित्तीय फैसले लेते हैं।

Image credits: Unsplash

सीएफओ बनने के लिए योग्यता

सीएफओ बनने के लिए उच्च वित्तीय शैक्षिक योग्यता की आवश्यकता होती है। मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फाइनेंस, अकाउंटिंग या फिर बिजनेस में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री की जरूरत होती है।

Image credits: Unsplash

कम से कम 5 साल का एक्सपीरिएंस

इसके बाद आपको CA की परीक्षा पास करनी होगी। CFO उम्मीदवार को किसी कंपनी में वरिष्ठ पद पर कम से कम 5 साल का कार्य अनुभव होना जरूरी है, जिसके बाद ही आप पदोन्नत होकर सीएफओ बन सकते हैं।

Image credits: Unsplash

सीएफओ के मुख्य कार्य

सीएफओ का मुख्य कार्य कंपनी के सभी वित्तीय योजनाएं तैयार करना है ताकि कंपनी मुनाफे की ओर बढ़ती रहे। फाइनेंशियल रिपोर्ट को मैनेज करना और उसे चेक करना जरूरी कार्यों में से एक है। 

Image credits: Getty

ये रिस्पांसिबिलिटी भी

बजट प्लानिंग, बैलेंस शीट, कैश फ्लो, मुनाफा और नुकसान सभी कुछ का ध्यान सीएफओ को रखना होता है। इसके आलावा सीएफओ कंपनी के टैक्स, कर्मचारियों की सैलरी आदि का भी ख्याल रखता है।

Image credits: Unsplash

सीएफओ की सैलरी कितनी होती है ?

योग्यता, अनुभव और कंपनी की ब्रांड वैल्यू पर निर्भर करता है की सीएफओ की सैलरी क्या होगी। जितनी बड़ी कंपनी होती है उतनी ही अच्छी सैलरी मिलती है। 

Image credits: Unsplash

सीएफओ की अनुमानित सैलरी

सीएफओ की एक महीने की सैलरी लगभग ₹45000 से 1,50000 लाख तक या इससे अधिक हो सकती है। विदेश में सीएफओ की प्रारंभिक सैलरी ₹90000 से लेकर ₹120000 तक भी हो सकती है। अन्य भत्ते मिलते हैं।

Image credits: Unsplash