CAT 2023 का ऑफिशियल मॉक टेस्ट iimcat.ac.in पर जारी, Direct Link से चेक करें

CAT 2023 Mock Test Official: जो उम्मीदवार बी-स्कूल प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे, वे iimcat.ac.in पर जाकर इसे दे सकते हैं।

Anita Tanvi | Published : Nov 14, 2023 4:37 AM IST / Updated: Nov 14 2023, 10:09 AM IST

CAT 2023 Mock Test Official: भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) लखनऊ ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (कैट) 2023 के ऑफिशियल मॉक टेस्ट जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार बी-स्कूल प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे, वे iimcat.ac.in पर जाकर इसे दे सकते हैं। यह मॉक परीक्षा उम्मीदवारों का वास्तविक परीक्षा जैसे माहौल में टेस्ट करेगी जो पेपर के नेचर को समझने और स्पीड और सटीकता की जांच करने में मदद करने में फायदेमंद हो सकती है।

आईआईएम लखनऊ ने नोटिस में क्या कहा?

आईआईएम लखनऊ ने नोटिस में स्पष्ट किया है कि हालांकि यह परीक्षा वास्तविक परीक्षा का अनुकरण करने के लिए डिजाइन की गई है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कैट 2023 में वही प्रश्न पूछे जाएंगे।

मॉक टेस्ट में पिछले वर्षों के कैट पेपरों से चयनित प्रश्न

मॉक टेस्ट में पिछले वर्षों के कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) पेपरों से चयनित प्रश्न शामिल हैं, जिसका उद्देश्य उम्मीदवारों को आमतौर पर कैट (एमसीक्यू/नॉन-एमसीक्यू) और परीक्षा कंसोल में पूछे जाने वाले विभिन्न प्रकार के प्रश्नों से परिचित कराना है। मॉक टेस्ट का उद्देश्य कैट 2023 के परीक्षा पैटर्न का खुलासा नहीं करना है और वास्तविक परीक्षा में समान प्रकार या संख्या में प्रश्न हो भी सकते हैं और नहीं भी। मॉक टेस्ट की अवधि 120 मिनट है, जिसे प्रत्येक सेक्शन के लिए 40 मिनट के तीन स्लॉट में विभाजित किया गया है। वास्तविक परीक्षा में भी समान नेचर के अनुसार 120 मिनट विभाजित होंगे और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 40 अतिरिक्त मिनट होंगे।

PwD और गैर-PwD उम्मीदवारों को अलग-अलग CAT मॉक टेस्ट लिंक प्रदान किए गए हैं। यहां चेक करें

मॉक टेस्ट नेविगेशन गाइड के लिए, यहां क्लिक करें।

CAT 2023 परीक्षा कब होगी?

CAT 2023, IIM प्रवेश के लिए पात्रता परीक्षा, 26 नवंबर, 2023 को निर्धारित है।

ये भी पढ़ें

IAS बना रिक्शा चालक का बेटा, गोविंद जयसवाल की UPSC सक्सेस स्टोरी

कौन है विनती सराफ मुटरेजा? 18,032 करोड़ की कंपनी की लीडर, ये है डिग्री

Share this article
click me!