CAT 2024 एडमिट कार्ड आज शाम 5 बजे, iimcat.ac.in से ऐसे करें डाउनलोड, कब होगी परीक्षा?

CAT 2024 एडमिट कार्ड आज, 7 नवंबर को ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जारी होगा। जिन उम्मीदवारों ने बी-स्कूल एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन किया है, वे अपना एडमिट कार्ड शाम 5 बजे के बाद डाउनलोड कर सकते हैं।

Anita Tanvi | Published : Nov 6, 2023 11:17 AM IST / Updated: Nov 07 2023, 10:41 AM IST

CAT 2024: भारतीय प्रबंधन संस्थान लखनऊ आज, 7 नवंबर को कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CAT 2023) के एडमिट कार्ड जारी करने जा रहा है। जिन उम्मीदवारों ने बी-स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अपना एडमिट कार्ड वेबसाइट iimcat.ac.in पर शाम 5 बजे के बाद एक्टिव लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि कैट परीक्षा के एडमिट कार्ड 25 अक्टूबर को जारी होने थे, लेकिन बाद में इसे नवंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया था।

CAT 2024: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल

कैट 2023 परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट को अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा। वेबसाइट पर जारी एक नोटिस में कहा गया है, कैट 2023 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 07 नवंबर 2023 को लाइव कर दिया जाएगा। कृपया लॉगिन करने और एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करें।

IIM CAT 2023 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

CAT 2024: कब होगी परीक्षा?

परीक्षा 26 नवंबर, 2023 को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उस पर दिए गए निर्देशों को पढ़ना चाहिए, जिसमें परीक्षा के दिन के दिशानिर्देश, पेपर का समय और रिपोर्टिंग समय शामिल है।

ये भी पढ़ें

रैगिंग के आरोप में 10 एमबीबीएस छात्र निलंबित, 25 हजार जुर्माना भी, जानें पूरा मामला

AI इंजीनियर नहीं ये है सबसे ज्यादा डिमांड वाली एआई जॉब, स्किल, सैलरी

Share this article
click me!