CAT 2025 रजिस्ट्रेशन 1 अगस्त से, देशभर के 21 IIM में मिलेगा एडमिशन का मौका, चेक करें योग्यता और फीस

Published : Jul 29, 2025, 01:03 PM ISTUpdated : Jul 29, 2025, 02:07 PM IST
CAT 2025 Registration Date

सार

CAT 2025: कैट 2025 रजिस्ट्रेशन 1 अगस्त से शुरू है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा 30 नवंबर को आयोजित होगी। जानें योग्यता, फीस समेत जरूरी डिटेल्स। इस एग्जाम के जरिए देश के कौन-कौन से IIM में एडमिशन का मौका मिलता है, देखें लिस्ट।

CAT 2025 Registration Date: देश के सबसे प्रतिष्ठित मैनेजमेंट एग्जाम CAT (कॉमन एडमिशन टेस्ट) 2025 का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। अगर आप भी IIM जैसे टॉप मैनेजमेंट कॉलेज से MBA करने का सपना देख रहे हैं, तो अब उसे पूरा करने का वक्त आ गया है। CAT के जरिए न सिर्फ 21 IIMs बल्कि देश के कई और बड़े मैनेजमेंट कॉलेजों में एडमिशन मिलता है। CAT क्लियर करना आसान नहीं होता, लेकिन सही तैयारी से आप सफलता हासिल कर सकते हैं।

कब से शुरू होगा CAT 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन?

CAT 2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 1 अगस्त 2025 से शुरू हो जाएगा। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर 13 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकेंगे। एग्जाम पूरी तरह कंप्यूटर बेस्ड होगा और यह 30 नवंबर 2025 को तीन शिफ्टों में आयोजित किया जाएगा।

CAT 2025 एडमिट कार्ड और रिजल्ट कब आएंगे?

इस एग्जाम के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराने वाले उम्मीदवार 5 नवंबर से 30 नवंबर 2025 के बीच अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। वहीं CAT 2025 का रिजल्ट जनवरी 2026 के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा। इस बार परीक्षा देशभर के लगभग 170 शहरों में होगी और हर कैंडिडेट को अपनी पसंद के 5 परीक्षा केंद्र चुनने का विकल्प मिलेगा।

CAT 2025 आवेदन करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

CAT में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। SC, ST और PwD कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए यह 45 प्रतिशत है। CAT का सेलेक्शन प्रोसेस सिर्फ लिखित एग्जाम तक सीमित नहीं है। इसके बाद GD (ग्रुप डिस्कशन) और पर्सनल इंटरव्यू जैसे राउंड भी होते हैं। हालांकि हर IIM का सेलेक्शन प्रोसेस अलग हो सकता है, जिसकी जानकारी उस IIM की वेबसाइट से मिल सकती है।

CAT 2025 रजिस्ट्रेशन फीस कितनी है?

इस बार CAT 2025 के रजिस्ट्रेशन फीस में बढ़ोतरी की गई है। जनरल, ओबीसी और EWS कैटेगरी के लिए फीस 3000 रुपए रखी गई है। SC, ST और PwD कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1300 रुपए फीस भरनी होगी।

ये भी पढ़ें- Fake Job Alert: रेलवे में 30000 पदों की भर्ती का वायरल हो रहा नोटिफिकेशन है झूठा, RRB ने बताया सच

CAT 2025 से किन IIMs में मिलेगा एडमिशन?

CAT 2025 के जरिए देशभर के 21 प्रमुख IIMs में एडमिशन मिलेगा, जिनमें- IIM अहमदाबाद, बैंगलोर, कोलकाता, लखनऊ, इंदौर, कोझिकोड, रांची, रायपुर, रोहतक, तिरुचिरापल्ली, उदयपुर, काशीपुर, अमृतसर, शिलांग, जम्मू, नागपुर, विशाखापत्तनम, बोधगया, संबलपुर, सिरमौर और सैकड़ों अन्य टॉप इंस्टीट्यूट्स शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- NEET PG 2025: आखिरी कुछ दिनों में ऐसे करें अपनी फाइनल तैयारी, स्मार्ट रिवीजन के टॉप 5 टिप्स

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

JEE Advanced 2026: 17 मई को होगी परीक्षा, जानें टाइमिंग और कौन दे सकता है?
Sarkari Naukri 2025: दिसंबर में आवेदन के लिए खुले टॉप 5 सरकारी भर्ती, 10वीं-ग्रेजुएट तक के लिए मौका