
IAS Ansar Shaikh Wife Waiza Ansari Career: भारत में UPSC सिविल सर्विस एग्जाम को सबसे मुश्किल परीक्षाओं में गिना जाता है। लाखों छात्र हर साल इसमें भाग लेते हैं लेकिन कुछ लोग ही इसे पास कर पाते हैं, वो भी कई बार की कोशिशों के बाद। लेकिन महाराष्ट्र के मराठवाड़ा इलाके के छोटे से गांव शेलगांव से ताल्लुक रखने वाले अंसार शेख ने यह कमाल सिर्फ 21 साल की उम्र में कर दिखाया और वो भी पहले ही प्रयास में। यही वजह है कि आज उन्हें देश का सबसे युवा IAS ऑफिसर माना जाता है। हालांकि अंसार शेख की इस सफलता के पहले का सफर संघर्षों से भरा रहा। जिसमें गरीबी, घरेलू हिंसा और समाजिक तंगियों से लड़ते हुए एक नौजवान ने अपनी मेहनत और हौसले से इतिहास रच दिया। अंसार शेख की यूपीएससी सफलता के साथ ही उनकी जिंदगी का एक और खूबसूरत पहलू है, उनकी पत्नी वायजा अंसारी। वह बेहद खूबसूरत हैं और सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। वह अक्सर अपने पति के साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं। जानिए अंसार शेख की सक्सेस स्टोरी और उनकी पत्नी वायजा अंसारी के बारे में। वो क्या करती हैं?
अंसार शेख का बचपन बेहद संघर्षपूर्ण रहा। उनके पिता युनुस शेख अहमद एक ऑटो रिक्शा चलाते थे और शराब की लत की वजह से घर में अक्सर तनाव रहता था। उनकी मां अदीला शेख, पिता की तीसरी पत्नी थीं और खेतों में मजदूरी करती थीं। अंसार के भाई अनीस ने 7वीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी और गैराज में काम करने लगे थे। बहनों की शादी भी बेहद कम उम्र में कर दी गई थी।
परेशानियों के बावजूद अंसार ने पढ़ाई नहीं छोड़ी। उन्होंने 12वीं कक्षा में 91 प्रतिशत नंबर हासिल किए और फिर पुणे के फर्ग्यूसन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया, जहां उन्होंने 73 प्रतिशत अंक पाए। कॉलेज खत्म होते ही उन्होंने UPSC की तैयारी शुरू की और 2016 में पहली ही बार में 361वीं रैंक के साथ परीक्षा पास कर ली। फिलहाल वे पश्चिम बंगाल में ADM (अपर जिला मजिस्ट्रेट) के पद पर तैनात हैं।
वायजा अंसारी एक होममेकर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी-खासी फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर उनके 42.9 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह अक्सर अपने पति IAS अंसार शेख के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं।
ये भी पढ़ें- भारत की यूनिवर्सिटीज से पढ़े हैं ये फेमस वर्ल्ड लीडर्स, जानिए कौन-कौन हैं शामिल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंसार और वायजा की पहली मुलाकात ही इतनी खास रही कि दोनों ने पहली बार में ही 7 घंटे साथ में बातें कीं। धीरे-धीरे ये मुलाकातें एक मजबूत रिश्ते में बदल गईं। अंसार कई बार यह बताते हैं कि वायजा ने उनके मुश्किल वक्त में उन्हें काफी सपोर्ट किया और जमीन से जुड़े रहने की सीख दी।
ये भी पढ़ें- भारत में हर साल कितनी किताबें छपती हैं, देखिए टॉप 10 पब्लिशिंग देश कौन