Success Story: पिता को खोया, डिलीवरी ब्वॉय बनकर पढ़ाई की, अब JPSC अफसर

Published : Jul 28, 2025, 01:51 PM ISTUpdated : Jul 29, 2025, 02:08 PM IST
Rajesh Rajak Success Story

सार

Success Story: झारखंड के राजेश रजक ने पिता के निधन के बाद कभी स्कूल टीचर तो कभी डिलीवरी बॉय बनकर ग्रेजुएशन की पढ़ाई की। अब JPSC पास कर अफसर बने हैं। जानिए राजेश रजक की संघर्ष से भरी सफलता की प्रेरणादायक कहानी।

Rajesh Rajak Success Story: रास्ता कितना भी मुश्किल क्यों न हो, इंसान पूरे जज्बे के साथ सही दिशा में मेहनत करे, तो मंजिल तक जरूर पहुंचा है। ऐसी ही कहानी है झारखंड के रहने वाले राजेश रजक की, जिन्होंने कठिन हालातों से लड़ते हुए Jharkhand Civil Services Exam पास किया और ऑल इंडिया रैंक 271 हासिल की। कभी स्कूल में पढ़ाया, कभी डिलीवरी ब्वॉय की नौकरी की, लेकिन अपने हौसले को कभी कमजोर नहीं होने दिया। जानिए राजेश रजक के संघर्षों के बाद मिली सफलता की कहानी।

पिता के निधन के बाद राजेश रजक ने अकेले संभाली जिम्मेदारी

राजेश रजक के अनुसार साल 2017 में जब उन्होंने 12वीं पास की, उसी वक्त पिता का निधन हो गया। परिवार की आर्थिक हालत पहले से ही कमजोर थी। ऐसे में पढ़ाई जारी रखना आसान नहीं था। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। उन्होंने काम करते हुए पढ़ाई करने की ठानी।

स्कूल में पढ़ाया, ताकि कॉलेज की फीस भर सकें

राजेश ने हजारीबाग के एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक की नौकरी की ताकि वो अपना ग्रेजुएशन पूरा कर सकें। इस बीच कोरोना महामारी आ गई और हालात और भी चुनौतीपूर्ण हो गए।

लॉकडाउन में बने डिलीवरी ब्वॉय, लेकिन सपना नहीं छोड़ा

लॉकडाउन के दौरान राजेश रजक रांची शिफ्ट हुए और डिलीवरी ब्वॉय की नौकरी करने लगे। दिनभर काम करने के बाद भी उन्होंने पढ़ाई नहीं छोड़ी। वो एक ऐसी लॉज में रहते थे जहां ज्यादातर छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे। यहीं से उन्हें मोटिवेशन मिलता रहा।

पहले प्रयास में JPSC प्री निकला, दूसरे में मिली सफलता

JPSC का नोटिफिकेशन आते ही राजेश रजक ने अपनी डिलीवरी की नौकरी छोड़ दी और पूरी तैयारी में जुट गए। पहले अटेम्प्ट में उन्होंने प्री निकाल लिया, लेकिन मेन्स में थोड़े नंबर से चूक गए। हालांकि, इससे उनका हौसला और भी मजबूत हुआ और परिवार का सपोर्ट भी मिला। JPSC परीक्षा के लिए उन्होंने फिर से कमर कस ली और आखिरकार अपने दूसरे प्रयास में रैंक 271 के साथ सफलता हासिल की।

गांव के एक अफसर को देख, राजेश रजक को मिली JPSC की तैयारी की प्ररेणा

राजेश रजक के अनुसार उनके गांव के पास एक युवक ने JPSC पास करके पुलिस सेवा जॉइन की थी। उसे मिली इज्जत ने उनके मन में भी अफसर बनने की चाह जगा दी। और यहीं से शुरू हुआ जेपीएससी की तैयारी का सफर।

ये भी पढ़ें- इन तरीकों से बनाएं आर्मी, नेवी या एयरफोर्स में करियर, NDA से लेकर CDS और NCC एंट्री तक के टॉप ऑप्शन

मां स्कूल में रसोईया, बेटे की सफलता पर गर्व

राजेश रजक की मां जानकी देवी, एक सरकारी स्कूल में रसोईया हैं। कहती हैं- मुझे अपने बेटे पर बहुत गर्व है। उसने बिना पिता के सहारे ये मुकाम पाया है। ये हमारे गांव और समाज दोनों के लिए गर्व का पल है।

राजेश रजक की आगे की तैयारी अभी जारी

फिलहाल राजेश जेल सेवा में पदस्थ हैं लेकिन वो अभी भी पढ़ाई कर रहे हैं ताकि अगली बार और बेहतर रैंक हासिल कर सकें। बता दें, राजेश JSSC-CGL भी पास कर चुके हैं, हालांकि वो मामला अभी अदालत में लंबित है।

ये भी पढ़ें- Google Free AI Courses: गूगल से फ्री में करें ये 8 AI कोर्स, करियर में मिलेगी जबरदस्त ग्रोथ

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo के मालिक राहुल भाटिया कौन हैं, जानिए कितने पढ़े-लिखे?
JEE Advanced 2026: 17 मई को होगी परीक्षा, जानें टाइमिंग और कौन दे सकता है?