सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 2024 कक्षा 10वीं और 12वीं का एडमिट कार्ड कब आयेगा, जानें क्या है लेटेस्ट ऑफिशियल अपडेट

Published : Feb 05, 2024, 10:14 AM ISTUpdated : Feb 05, 2024, 10:16 AM IST
CBSE 10th 12th Board Exam 2024 admit card kab aayega

सार

CBSE Admit Card 2024: सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। जारी होने के बाद सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम एडमिट कार्ड वेबसाइट cbse.gov.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। जानें सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 2024 एडमिट कार्ड कब जारी होगा।

CBSE Admit Card 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किये जाने की संभावना है। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद स्टूडेंट्स सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in के माध्यम से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। सीबीएसई 10वीं और 12वीं दोनों बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। जारी किये गये एडमिट कार्ड पर उम्मीदवारों का रोल नंबर, परीक्षा केंद्र का नाम, परीक्षा के लिए रिपोर्टिंग समय और अन्य जरूरी इंफॉर्मेशन रहें।

सीबीएसई कक्षा 10, 12 बोर्ड परीक्षा 2024 एडमिट कार्ड कब जारी होगा?

सीबीएसई कक्षा 10, 12 बोर्ड परीक्षा 2024 एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किये जाने की संभावना है। 15 फरवरी से एग्जाम शुरू हैं ऐसे में एडमिट कार्ड अब कभी जारी किया जा सकता है। हालांकि एडमिट कार्ड जारी करने की डेट को लेकर अबतक किसी तरह का कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं दिया गया है।

सीबीएसई कक्षा 10, 12 बोर्ड परीक्षा 2024 एग्जाम डेट्स

सीबीएसई कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी और 13 मार्च, 2024 को समाप्त होगी और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी को शुरू होगी और 2 अप्रैल, 2024 को समाप्त होगी। कक्षा 10 और 12 दोनों की बोर्ड परीक्षाएं एक ही बार में आयोजित की जाएंगी। शिफ्ट- सभी दिन सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक है।

कक्षा 10, 12 सीबीएसई एग्जाम 2024 एडमिट कार्ड में होंगे ये डिटेल्स

एडमिट कार्ड में रोल नंबर, जन्मतिथि, परीक्षा का नाम, उम्मीदवार का नाम, माता का नाम, पिता/अभिभावक का नाम, परीक्षा केंद्र का नाम, पीडब्ल्यूडी की श्रेणी, एडमिट कार्ड आईडी और जिन विषयों में परीक्षा दी जा रही है, उनका डिटेल होगा।

सीबीएसई बोर्ड एडमिट कार्ड 2024 कहां चेक करें

  • सीबीएसई बोर्ड एडमिट कार्ड 2024 को उम्मीदवार सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर चेक कर सकते हैं।
  • सीबीएसई 10वीं, 12वीं एडमिट कार्ड 2024 कैसे डाउनलोड करें
  • सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध परीक्षा संगम लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा जहां स्कूलों को स्कूल लिंक का चयन करना होगा।
  • फिर से प्री एग्जाम एक्टिविटीज लिंक पर क्लिक करें और एक नया पेज खुलेगा।
  • होम पेज पर उपलब्ध सीबीएसई एडमिट कार्ड 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन डिटेल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • एडमिट कार्ड चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
  • आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास सुरक्षित रखें।

ये भी पढ़ें

इस शख्स ने 21 साल की उम्र में गांव गोद ली, IPS,IAS को सिखाया मैनेजमेंट

दक्षिणी रेलवे में 2860 अपरेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन, चयन प्रक्रिया, आयु सीमा जान लें

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

साल 2025 में एजुकेशन सिस्टम में CBSE ने किया 5 बड़ा चेंज
Statue of Liberty फ्रांस से अमेरिका कैसे आई, जानिए 7 किरणों का मतलब