
CBSE Class 10th Passing Marks: सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) की कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 18 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएंगी। हर साल लाखों छात्र इस परीक्षा में शामिल होते हैं और सबसे बड़ा सवाल होता है कि आखिर 10वीं बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए? आपको बता दें कि CBSE का मार्किंग और ग्रेडिंग सिस्टम थोड़ा अलग होता है, जहां छात्रों को ओवरऑल डिविजन, डिस्टिंक्शन या कुल अंक नहीं दिए जाते, बल्कि सब्जेक्ट वाइज मार्क्स और ग्रेड मिलते हैं। इसके अलावा, थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों में अलग-अलग पास होना जरूरी होता है। अगर आप भी CBSE 10वीं की परीक्षा 2025 में शामिल हो रहे हैं, तो यह जरूरी है कि आप पासिंग क्राइटेरिया, ग्रेडिंग सिस्टम और कम्पार्टमेंट परीक्षा के नियमों को समझें, ताकि आप सही तैयारी कर सकें और परीक्षा में अच्छे नंबर ला सकें।
CBSE कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 18 मार्च 2025 तक चलेंगी। सभी परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित होंगी।
CBSE बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को हर विषय में कम से कम 33% अंक लाने होंगे। इसमें थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों शामिल हैं। अगर कोई छात्र दो विषयों में फेल हो जाता है, तो उसे कम्पार्टमेंट परीक्षा देने का मौका मिलेगा।
ये भी पढ़ें- CBSE Board Exam 2025: परीक्षा से पहले हर छात्र के मन में उठने वाले 10 सबसे बड़े सवाल और उनके सही जवाब
थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों का महत्व-
CBSE 10वीं ग्रेडिंग स्केल
ये भी पढ़ें- CBSE बोर्ड एग्जाम 2025: तनाव कम करने के लिए फ्री काउंसलिंग, जानें कैसे लें फायदा
CBSE छात्रों को ओवरऑल कुल अंक या डिवीजन नहीं देता। हर विषय में अलग-अलग नंबर और ग्रेड दिए जाते हैं। खास बातें जो CBSE बोर्ड 10वीं के छात्रों को जाननी चाहिए-
ये भी पढ़ें- CBSE 10वीं-12वीं की परीक्षा शुरू, इन छात्रों के लिए यूनिफॉर्म जरूरी! 44 लाख छात्र देंगे परीक्षा, जानें सख्त नियम