CBSE 10वीं पासिंग मार्क्स 2025: कितने नंबर लाने जरूरी? जानें पूरा ग्रेडिंग सिस्टम और कम्पार्टमेंट के नियम

Published : Feb 15, 2025, 10:47 AM IST
CBSE 10th Passing Marks 2025

सार

CBSE Class 10th Passing Marks: क्या आप जानते हैं कि CBSE 10वीं बोर्ड 2025 में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए? जानें ग्रेडिंग सिस्टम, पासिंग क्राइटेरिया और कम्पार्टमेंट के नियम डिटेल में।

CBSE Class 10th Passing Marks: सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) की कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 18 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएंगी। हर साल लाखों छात्र इस परीक्षा में शामिल होते हैं और सबसे बड़ा सवाल होता है कि आखिर 10वीं बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए? आपको बता दें कि CBSE का मार्किंग और ग्रेडिंग सिस्टम थोड़ा अलग होता है, जहां छात्रों को ओवरऑल डिविजन, डिस्टिंक्शन या कुल अंक नहीं दिए जाते, बल्कि सब्जेक्ट वाइज मार्क्स और ग्रेड मिलते हैं। इसके अलावा, थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों में अलग-अलग पास होना जरूरी होता है। अगर आप भी CBSE 10वीं की परीक्षा 2025 में शामिल हो रहे हैं, तो यह जरूरी है कि आप पासिंग क्राइटेरिया, ग्रेडिंग सिस्टम और कम्पार्टमेंट परीक्षा के नियमों को समझें, ताकि आप सही तैयारी कर सकें और परीक्षा में अच्छे नंबर ला सकें।

CBSE Board Class 10th Exams 2025: परीक्षा शेड्यूल और टाइमिंग

CBSE कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 18 मार्च 2025 तक चलेंगी। सभी परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित होंगी।

CBSE 10वीं पासिंग मार्क्स 2025

CBSE बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को हर विषय में कम से कम 33% अंक लाने होंगे। इसमें थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों शामिल हैं। अगर कोई छात्र दो विषयों में फेल हो जाता है, तो उसे कम्पार्टमेंट परीक्षा देने का मौका मिलेगा।

ये भी पढ़ें- CBSE Board Exam 2025: परीक्षा से पहले हर छात्र के मन में उठने वाले 10 सबसे बड़े सवाल और उनके सही जवाब

CBSE 10वीं का ग्रेडिंग सिस्टम

थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों का महत्व-

  • कुछ विषयों में थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों होते हैं, तो दोनों में अलग-अलग 33% अंक लाना जरूरी है।
  • इंटर्नल असाइनमेंट के लिए A से E तक ग्रेडिंग दी जाती है।

CBSE 10वीं ग्रेडिंग स्केल

  • थ्योरी और प्रैक्टिकल के लिए 9-प्वाइंट स्केल (A1 से E तक) लागू होता है।
  • इंटर्नल असाइनमेंट के लिए 5-प्वाइंट स्केल (A से E तक) अपनाया जाता है।

ये भी पढ़ें- CBSE बोर्ड एग्जाम 2025: तनाव कम करने के लिए फ्री काउंसलिंग, जानें कैसे लें फायदा

CBSE 10वीं कक्षा का ओवरऑल मार्किंग सिस्टम, डिवीजन?

CBSE छात्रों को ओवरऑल कुल अंक या डिवीजन नहीं देता। हर विषय में अलग-अलग नंबर और ग्रेड दिए जाते हैं। खास बातें जो CBSE बोर्ड 10वीं के छात्रों को जाननी चाहिए-

  • सभी विषयों में 33% अंक जरूरी।
  • थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों में पास होना अनिवार्य।
  • इंटर्नल असाइनमेंट में सिर्फ ग्रेडिंग दी जाती है।
  • ओवरऑल टोटल या डिवीजन का सिस्टम नहीं।
  • दो विषयों में फेल होने पर कम्पार्टमेंट परीक्षा का ऑप्शन मिलता है।

ये भी पढ़ें- CBSE 10वीं-12वीं की परीक्षा शुरू, इन छात्रों के लिए यूनिफॉर्म जरूरी! 44 लाख छात्र देंगे परीक्षा, जानें सख्त नियम

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

कौन थी सिमोन टाटा? जानिए रतन टाटा की सौतेली मां की शानदार उपलब्धियां
BPSC AEDO Salary: बिहार असिस्टेंट एजुकेशन डेवलपमेंट ऑफिसर को कितनी सैलरी मिलेगी?