CBSE 1Oth Class Result 2023: सीबीएसई हाईस्कूल का परिणाम जारी, 93.12 प्रतिशत पास...स्टूडेंटस् यहां चेक करें अपना परिणाम

Published : May 12, 2023, 01:56 PM ISTUpdated : May 12, 2023, 05:56 PM IST
CBSE 10th 12th Result 2023

सार

सीबीएसई 10वीं का परीक्षा परिणाम आज जारी कर दिया गया है। दसवीं कक्षा में इस बार  93.12 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर स्टूडेंटस परिणाम चेक करें। 

एजुकेशन डेस्क। सीबीएसई 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी हो गया है। इस बार कुल 93.12 प्रतिशत स्टूडेंट्स को सफलता मिली है। बोर्ड की ऑफिशियल बेबसाइट cbseresults.nic.in पर स्टूडेंटस परिणाम चेक कर सकते हैं। पिछले साल के मुकाबले इस बार पास प्रतिशत में 1.28 फीसदी की गिरावट आई है। 

सीबीएसई हाईस्कूल के स्टूडेंट्स अपनी मार्कशीट आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, cbse.gov.in, results.nic.in, DigiLocker और UMANG ऐप से डाउनलोड कर सकेंगे. इस साल 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 21,84,117 छात्रों ने पंजीकरण कराया था. इनमें से 21,65,805 छात्र दसवीं की परीक्षा में शामिल हुए जबकि कुल 20,16,779 स्टूडेंट्स पास हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीबीएसई 10वीं और 12वीं कक्षा में पास सभी स्टूडेंट्स को बधाई दी है।

ये भी पढ़ें. CBSE 12th Result 2023 Live Updates: सीबीएसई इंटरमीडिएट का परिणाम घोषित, 87.33 फीसदी पास...यहां देखें रिजल्ट

स्टूडेंट्स ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
स्टूडेंट्स पहले सीबीएसई की अधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं। इसके बाद 10वीं के रिजल्ट पर क्लिक करें। क्लिक करते ही कॉलम खुलेगा जिसमें अपना रोल नंबर, जन्म तिथि और स्कूल नंबर और सेंटर नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद आप यहां विषयवार अपना प्राप्तांक देख सकते हैं। इसके साथ ही यहां दिए गए डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक कर रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें. CBSE ने बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट किए जारी, पिछले साल की तुलना में इस साल कम रहा परिणाम, इस तरह से देखें अपना रिजल्ट

सीबीएसई 10वीं का परफॉर्मेंस
इस बार के परफॉर्मेंस की बात करें तो सीबीएसई दसवीं क्लास में 1 लाख 95 हजार 799 स्टूडेंट्स ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. इसके साथ ही 44,297 स्टूडेंट्स ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

स्क्रूटनी के लिए 15 मई से आवेदन
सीबीएसई दसवीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है. ऐसे में जो छात्र अपनें मार्क्स से संतुष्ट नहीं हैं वे स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं. 15 मई से स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवदेन कर सकेंगे।

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

School Timings Changed: अब सुबह-सुबह नहीं जाना पड़ेगा स्कूल, इस शहर में बदली क्लास टाइमिंग
BMC Result 2026: कौन चलाता है मुंबई? मेयर या कोई और