सीबीएसई 12वीं कक्षा 2023 का परिणाम जारी कर दिया गया है। स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
एजुकेशन डेस्क। सीबीएसई ने 12वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा में इस बार 87.33 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल हुए हैं। स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकते हैं। cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in और cbse.gov.in पर जारी कर दिया गया है।
16.9 लाख स्टूडेंट्स ने दी थी सीबीएसई 12वीं की परीक्षा
इस साल सीबीएसई इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 16.9 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। सीबीएसई 12वीं के एग्जाम 15 फरवरी से 5 अप्रैल 2023 के बीच आयोजित किए गए थे। सीबीएसई 10वीं और 12वीं की बात करें तो इस साल तकरीबनन 39 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए हैं। सीबीएसई के अधिकारियों की मानें तो इस बार कुल पास प्रतिशत में 5.38% की गिरावट देखी गई है।
ये भी पढ़ें. CBSE Result 2023: जल्द जारी होगा सीबीएसई 10वीं, 12वीं का परिणाम, स्टूडेंट्स ऐसे चेक करें रिजल्ट
स्टूडेंट्स ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
स्टूडेंट्स पहले सीबीएसई की अधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं। इसके बाद 12वीं के रिजल्ट पर क्लिक करें। क्लिक करते है कॉलम खुलेगा जिसमें अपना रोल नंबर, जन्म तिथि और स्कूल नंबर और सेंटर नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद आप यहां विषयवार अपना प्राप्तांक देख सकते हैं। इसके साथ ही यहां दिए गए डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक कर रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं।
डिजीलॉकर भी देखें रिजल्ट
एक SMS करें और जानें CBSE Result
सीबीएसई 12वीं का परिणाम जारी कर दिया गया है। सीबीएसई (CBSE) 12वीं के स्टूडेंटस् अपना परिणाम एसएमएस के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं। छात्र पहले अपने मोबाइल में SMS एप्लीकेशन पर जाएं और टाइप करें- cbse12<स्पेस> रोल नंबर। इसके बाद CBSE की ओर से जारी फोन नंबर पर text भेज दें। कुछ ही पलों में आपके फोन पर रिजल्ट आ जाएगा।