सार

 CBSE 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को लेकर छात्रों में उत्सुकता तेज हो गई है. उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले एक-दो दिन में ही परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. 

एजुकेशन डेस्क। सीबीएसई वर्ष 2023 के 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम जल्द जारी होने वाला है। उम्मीद जताई जा रही है कि परीक्षा परिणाम की घोषणा  एक या दो दिन में की जा सकती है। ऐसे में देश भर के करीब 38 लाख से अधिक छात्रों की धड़कनें तेज हो गई हैं। रिजल्ट को लेकर तमाम तरह की अटलकों के बीच परीक्षार्थी रोज ही सीबीएसई की वेबसाइट और परिणाम को लेकर चल रही खबरों पर नजर बनाए हुए हैं।

एक ही दिन में दोनों परिणाम
सीबीएसई एक ही दिन में 10वीं और 12वीं दोनों के परिणामों क घोषणा कर सकता है।  सीइबीएसई कीी ओर से जारी सूचनाओं के मुताबिक दोनों परीक्षाओं के  रिजल्ट एक दिन घोषित किए जाएंगे. हालांकि कि सूत्रों के मुताबिक 10 मई को रिजल्ट आने की संभावना है लेकिन फिलहाल सीबीएसई की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है. 

ये भी पढ़ें. CBSE Result 2023: जल्द जारी होगा सीबीएसई 10वीं, 12वीं का परिणाम, स्टूडेंट्स ऐसे चेक करें रिजल्ट

38 लाख 83 हजार 710 विद्यार्थियों ने दी थी सीबीएसई परीक्षा
सीबीएसई 2023 की 10वीं और 12वीं परीक्षा में कुल 38 लाख 83 हजार 710 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. इसमें 10वीं कक्षा में परीक्षा देने वाले छात्रों की कुल संख्या 21 लाख 86 हजार 940 थी. वहीं कक्षा 12 की बात करें तो इस बार कुल 19 लाख 96 हजार 770 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. 10वीं कक्षा की परीक्षा 15 फरवरी से 21 मार्च तक और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 5 अप्रैल तक आयोजित की गई थी.

ये भी पढ़ें. CBSE Board Result 2023 : यूपी बोर्ड के बाद अब सीबीएसई पर नजर, जानें कब आएगा 10th-12th क्लास का रिजल्ट

फेल होने पर ग्रेस मार्क भी
सीबीएसई में एक या दो विषयों के फेल होने वाले अभ्यर्थियों को पास होने के लिए ग्रेस मार्क्स भी प्रदान किया जाता है. ग्रेस मार्क्स में विद्यार्थी को कितने अंक दिए जाते हैं इस बारे में क्राइटेरिया तय नहीं है.

इन वेबसाइटों पर चेक कर सकते हैं रिजल्ट

  1. cbseresults.nic.in
  2. cbse.nic.in
  3. cbse.gov.in
  4. dglocker.gov.in
  5. results.gov.in
  6. Digilocker
  7. Umang