CGBSE Result 2023: कमाल की नरगिस, 7वीं क्लास की इस स्टूडेंट ने 10वीं में हासिल किए 90% मार्क्स

Published : May 12, 2023, 10:16 AM IST
nrgis

सार

छत्तीसगढ़ की 7वीं कक्षा की छात्रा नरगिस खान ने 10वीं बोर्ड एग्जाम में 90 फीसदी अंक हासिल किए हैं। नरगिस सबसे कम उम्र की यूपीएससी टॉपर बनना चाहती हैं।  

एजुकेशन डेस्क। छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं कक्षा का परिणाम 10 मई को जारी कर दिया गया है। इसमें प्रदेश की एक बेटी ने कमाल कर दिखाया है। 7वीं कक्षा की छात्रा नरगिस ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होकर 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए हैं। सुनकर आप भी हैरत में पड़ गए होंगे लकिन यह सच है। प्रदेश के बालोद जिले की 12 वर्षीय नगगिस खान का अद्भुत कारनामा देख पैरेंट्स और स्कूल टीचर्स बेहद खुश हैं। सीएम भूपेश बघेल ने भी नरगिस से मिलकर उन्हें बधाई दी।

सरकार से ली 10th एग्जाम देने की परमीशन
जिले के आत्मानंद स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा नरगिस खान बचपन से अच्छी थी। कोरोना काल में स्कूल-कॉलेज करीब दो साल बंद रहे लेकिन नरगिस ने सीरियसली पढ़ाई करते हुए अपने आगे की क्लासेस के कोर्स भी तैयार करने शुरू कर दिए। अपनी पढ़ाई और तैयारी को देखत हुए सरकार से 10वीं बोर्ड एग्जाम देने की अनुमति मांगी। तमाम प्रोसेस से गुजरने के बाद नरगिस को 10th क्लास के बोर्ड एग्जाम देने की परमीशन दे दी गई।

ये भी पढ़ें. Tamilnadu Board 12 Result 2023: शाबाश नंदिनी...इंटर में इस होनहार स्टूडेंट को मिले 600 में 600 नंबर

हमेशा से रही अव्वल, एक ही सेशन में दो एग्जाम दिए 
छत्तीसगढ़ की होनहार स्टूडेट्स नरगिस ने एक ही सेशन में दो परीक्षाएं दी हैं। नरगिस 7वीं कक्षा की स्टूडेंट हैं तो उसकी परीक्षा तो दी ही साथ ही हाईस्कूल एग्जाम में भी शामिल हुई। और खास बात ये रही कि दसवी क्लास में भी उसने 90 फीसदी से भी ज्यादा अंक प्राप्त कर सभी को चौंका दिया.नरगिस हमेशा से ही क्लास में टॉप करती थी। कभी भी उसके मार्क्स 99 फीसदी से कम नहीं आए। इसके अलावा गणित और अंग्रेजी पर भी उसका गजब का कमांड है।

ये भी पढ़ें.  CGBSE 10th 12th Result 2023: लड़कों से फिर आगे निकलीं लड़कियां, देखें टॉपर्स लिस्ट

आईक्यू लेवल टेस्ट पास कर बोर्ड परीक्षा में हुई शामिल
नरगिस के पिता फिरोज खान ने बताया कि बेटी ने कोरोना के समय खूब ऑनलाइन स्टडी की। उस दौरान इंटरनेट के माध्यम से पढ़ाई कर वह खुद ही सारे सवाल सॉल्व करने लगी और दूसरों की भी पढ़ाई में हेल्प करती थी। उसने 10वीं की परीक्षा देने की इच्छा जताई तो स्कूल और फिर शासन से संपर्क किया गया। इसपर नरगिस का आईक्यू लेवल टेस्ट किया गया जिसमें उसने अच्छा परफॉर्म किया। इसके बाद उसे हाईस्कूल की परीक्षा देने की परमीशन मिल गई।

ये भी पढ़ें.  AP Board 10th Class Results 2023: फिर लड़कियों ने मारी बाजी, 75.38 फीसदी रहा रिजल्ट...छात्रों का पास प्रतिशत 69.27 फीसदी रहा

सबसे कम उम्र की यूपीएसी टॉपर बनना चाहती हैं
कक्षा 7 की छात्रा नरगिस के सपने बड़े हैं। नरगिस खान का सपना है कि वह सबसे कम उम्र की यूपीएससी टॉपर बने। इसके लिए वह अभी से मेहनत कर रही है और सेट गोल के अनुसार पढ़ाई भी कर रही है। नरगिस का कहना है कि सिविल सर्विस में जाना चाहती हैं। ऐसे में पढ़ाई के लिए जो भी स्टडी मैटीरियल मिलता है वह अभी से कलेक्ट कर रही हैं।

मार्क्स से संतुष्ट नहीं नरगिस
सातवीं कक्षा की छात्रा नरगिस ने 10वीं बोर्ड एग्जाम में 90 फीसदी मार्स्क हासिल किए हैं लेकिन वह इससे संतुष्ट नहीं हैं. नरगिस का कहना है कि उनका अनुमान था कि कम से कम 98 फीसदी मार्क्स वे हासिल करेंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ऐसे में अब वह अपनी कॉपी को रीओपेन कर पुनर्मूल्यांकन कराने की बात कह रही हैं।

सीएम भूपेश बघेल ने किया सम्मानित
नरगिस के इस अद्भुत टैलेंट औऱ उपलब्धि के लिए सीएम भूपेश बघेल ने भी नरगिस को सम्मानित किया है। नरगिस को सीएम हाउस बुलाकर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। सीएम भूपेश बघेल ने नरगिस से मिलकर बातचीत की और बधाई देने के साथ भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। नरगिस को जिला कलेक्टर भी सम्मानित करेंगे। 

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

School Timings Changed: अब सुबह-सुबह नहीं जाना पड़ेगा स्कूल, इस शहर में बदली क्लास टाइमिंग
BMC Result 2026: कौन चलाता है मुंबई? मेयर या कोई और