सार

तमिलनाडू बोर्ड परीक्षा में एक मजदूर की बेटी ने सभी विषयों में सौ फीसदी अंक हासिल किए हैं. मजदूर की बेटी नंदिनी ने 600 में से 600 अंक प्राप्त किए हैं. 

एजुकेशन डेस्क. तमिलनाडु 12वीं कक्षा का परिणाम 8 मई को घोषित कर दिया गया है। 94 फीसदी स्टूडेंट्स एग्जाम में पास हुए हैं लेकिन प्रदेश की एक बेटी ने कमाल कर दिया है। इस छात्रा नंदिनी ने 600 में 600 नंबर हासिल कर इतिहास रच दियाा है। उसकी इस सफलता को देख परिवार से लेकर शिक्षक तो बधाई दे रहे हैं।

अन्नामलाईयार गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने वाली दिहाड़ी मजदूर की बेटी नंदिनी ने इस वर्ष कक्षा 12 की परीक्षा दी थी। नंदिनी ने सभी सब्जेक्ट में पूरे अंक हासिल किए हैं। सोमवार को टीएन एचएससी के परिणाम घोषित किए गए थे। नंदिनी ने सभी विषयों में 600 में से 600 स्कोर कर हर किसी को आश्चर्य में डाल दिया है। नंदिनी का कहना था कि हर आंसर को दोबारा जरूर चेक करती थी और गलती मिलने पर तुरंत सुधार लेती थी।

ये भी पढ़ें. Tamilnadu Board 12th Class Result: कक्षा 12 का परिणाम घोषित, 94.03 फीसदी पास...विद्यार्थी यहां देखें अपना रिजल्ट

स्कूल, माता-पिता और शिक्षक सफलता में बराबर के हकदार
नंदिनी ने कहा कि मैं विश्वास नहीं कर पा रही हूं कि मेरे इतने अच्छे मार्क्स आए हैं। मेरा स्कूल, माता-पिता और सभी शिक्षक मेरी इस सफलता में बराबर के हकदार हैं। सभी ने पढ़ने और आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। मैं अपने टीचर्स को थैंक्यू कहना चाहती हूं। पैरेंट्स के सपोर्ट के कारण ही मुझे ये सक्सेस मिली है। 

ये भी पढ़ें.  TS 12th Result 2023 Released : इंटर में प्रथम वर्ष में 63.85% और द्वितीय वर्ष में 65.26% विद्यार्थी पास, यहां देखें रिजल्ट

तमिलनाडु शिक्षा मंत्री ने जताई खुशी
राज्य के शिक्षा मंत्री एनबिल महेश ने कहा कि प्रदेश में पिछले साल की अपेक्षा कुल पास प्रतिशत में 0.27 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। शिक्षा के स्तर में सुधार के साथ स्टू़डेंट्स भी पढ़ाई को लेकर सीरियस हुए हैं। पिछले साल के आंकड़ों की बात करें तो कम से कम एक विषय में फुल मार्क्स प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 23 हजार थी जबकि इस बार 2023 में यह संख्या बढ़कर 32 हजार हो गई है। 

मंत्री ने माता-पिता से भी अपील की है वे अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करें। परीक्षा में 35 अंक पाने वाले और 100 अंक पाने वाले दोनों ही हमारे बच्चे हैं। अपने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि सीएम स्टालिन ने 'नान मुधलवन' योजना की शुरुआत की है। इसके जरिए हम प्रदेश में प्रतिभाओं की पहचान करेंगे।