सार
तेलंगाना स्टेट बोर्ड 12वीं कक्षा का परिणाम 2023 प्रथम और द्वितीय वर्ष के लिए घोषित कर दिया है. प्रथम वर्ष में 63.85% और द्वितीय वर्ष में 65.26% विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं.
एजेकुेशन डेस्क. तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) 9 मई को इंटरमीडिएट रिजल्ट 2023 प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष का रिजल्ट जारी कर दिया है। फर्स्ट ईयर में 63.85% और सेकेंड ईयर में 65.26% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
ऐसे देखें रिजल्ट
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in पर जाएं. इसके बाद होमपेज पर 'तेलंगाना इंटर रिजल्ट 2023' लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद जो विंडो खुलेगी उस पर अपना लॉगिन करें और रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें. इसके बाद सब्मिट कर दें. आपका रिजल्ट आ जाएगा. इसके बाद स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट डाउनलोड कर रख सकते हैं. तेलंगाना सरकार की शिक्षा मंत्री सबिता इंद्रा रेड्डी ने सुबह 11 बजे टीएस इंटर रिजल्ट 2023 घोषित कर दिया.
इन वेबसाइ्टस पर भी देखें तेलंगाना बोर्ड 12वीं का रिजल्ट
- tsbie.cgg.gov.in
- results.cgg.gov.in
- manabadi.com
- results.eenadu.net
- bse.telangana.gov.in
- manabadi.co.in
टीएसबीआईई (TSBIE) ने टीएस इंटर प्रथम वर्ष की परीक्षा 15 मार्च से 3 अप्रैल तक और द्वितीय वर्ष की परीक्षा 16 मार्च से 4 अप्रैल 2023 के बीच आयोजित कराई थी. सभी विद्यार्थियों को प्रत्येक विषय में पास होने के लिए कम से कम 35 फीसदी मार्क्स प्राप्त करने होंगे. इसके अलााव नेत्रहीन, मूकबधिर विद्यार्थियों को सभी विषयों में पास होने के लिए न्यूनतम 25 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा.
स्क्रूटनी के लिए कर सकते हैं आवेदन
यदि कोई विद्यार्थी अपने अंक से संतुष्ट नहीं है तो वह टीएस इंटरमीडिएट परिणाम 2023 के पुनर्मूल्यांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है. इसके साथ ही अपनी मूल्यांकित उत्तर पुस्तिका की एक फोटोकॉपी भी प्राप्त कर सकता है. इसके लिए कुछ शुल्क भी लगता है जो वेबसाइट पर देख सकते हैं.
कंपार्टमेंट परीक्षा भी दे सकते हैं
इंटरमीडिएट परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने वाले छात्र कंपार्टमेंट परीक्षा भी दे सकते हैं. स्टूडेंट्स कंपार्टमेंट परीक्षा शुल्क का भुगतान करने के साथ जरूरी डॉक्यूमेंट्स जमा कर TS इंटर-कम्पार्टमेंट परीक्षा 2023 के लिए एप्लाई कर सकते हैं.