सार

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं के रिजल्ट अनाउंस कर दिए है। देश के 16वें और सीबीएसई के 7वें रीजन पर आने वाले अजमेर रीजन का इस बार का परिणाम पिछले साल की तुलना में कम रहा है। छात्र इस तरह से देखें अपना रिजल्ट।

अजमेर (ajmer news).केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि सीबीएसई ने कुछ देर पहले बारहवीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। अजमेर रीजन के जारी किए गए नतीजों में पिछले साल की तुलना में इस साल परिणाम करीब सात फीसदी तक कम रहा हैं अजमेर रीजन का परिणाम इस बार 89.27 प्रतिशत तक रहा है। इस बार भी छात्राओं ने छात्रों की तुलना में बढ़त ली है और उनसे अच्छे अंक प्राप्त किए हैं। दरअसल अजमेर रीजन देश के सोलह सीबीएसई रीजन में सातवें नंबर का है। यहां पर गुजरात और राजस्थान के छात्र पढ़ते हैं। पिछले साल बारहवीं का परिणाम करीब 96 फीसदी तक रहा था लेकिन इस बार सात फीसदी परिणाम गिरा है।

10वीं और 12वीं में मिलाकर 39 लाख छात्रों ने दी परीक्षा

अजमेर से मिली जानकारी के अनुसार इस बार सीबीएसई की ओर से आयोजित दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षाओं में करीब 38 लाख 83 हजार से ज्यादा छात्र बैठे हैं। इनमें करीब 16 लाख 96 हजार बारहवीं के लिए रजिस्टर्ड हुए थे और वहीं 21 लाख 86 हजार से ज्यादा छात्र दसवीं बोर्ड के लिए परीक्षाओं में बैठे थे। बारहवीं का परीक्षा परिणाम आज जारी कर दिया गया है और अब दसवीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम अगले सप्ताह तक जारी करने की तैयारी की जा रही है। सीबीएसई के छात्र विभाग की साइट पर अपने रोल नंबर डालकर अपने परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।

छात्र इस तरह से देखें अपना रिजल्ट

-परीक्षा देने वाले स्टूडेंट सबसे से पहले ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर क्लिक करें।

- इसके बाद CBSE रिजल्ट 2023 पर जाकर क्लास का चयन करें।

- इसके बाद स्टूडेंट अपना रोल नंबर, स्कूल का नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालने के बाद अपने एडमिट कार्ड में लिखा नंबर डाले

- सारी डिटेल भरने के बाद रिजल्ट देखने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें।

इनके अलावा स्टूडेंट एसएमएस करके भी अपना रिजल्ट जान सकते है। इसके लिए अपनी क्लास, रोल नंबर और एडमिट कार्ड नंबर को अब इस एसएमएस को 7738299899 पर भेजें।

राजस्थान बोर्ड के बच्चों को है रिजल्ट का इंतजार

सीबीएसई के अलावा राजस्थान बोर्ड के अभ्यर्थी भी अपने अपने परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। राजस्थान बोर्ड से भी लाखों छात्रों ने दसवीं और बारहवीं के एग्जाम दिए हैं। लेकिन इस बार शिक्षकों की ड्यूटी अन्य सरकारी कामों में लगाए जाने के कारण कॉपिंया जांचने का समय कम मिल पा रहा है। ऐसे में इस बार परीक्षा परिणाम अन्य सालों की तुलना में देरी से जारी हो सकता है।

इसे भी पढे़- CBSE 12th Result 2023: सीबीएसई इंटरमीडिएट का परिणाम घोषित, 87.33 फीसदी पास...यहां देखें रिजल्ट