CBSE Board Exam 2025 10वीं-12वीं के एडमिट कार्ड जारी,स्कूल से लेना होगा हॉल टिकट

Published : Feb 03, 2025, 10:55 AM IST
CBSE Board Exam 2025 Class 10 12 practical exam date

सार

CBSE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। छात्र स्कूल से अपना हॉल टिकट लेना न भूलें! परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी। पूरी डिटेल नीचे पढ़ें।

CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) ने कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड (हॉल टिकट) जारी कर दिए हैं। ये एडमिट कार्ड परीक्षा संगम पोर्टल (Pariksha Sangam Portal) पर उपलब्ध हैं। हालांकि, छात्र इसे सीधे डाउनलोड नहीं कर सकते। एडमिट कार्ड केवल स्कूल लॉगिन के जरिए उपलब्ध हैं, इसलिए छात्रों को इसे लेने के लिए अपने स्कूल जाना होगा।

कैसे डाउनलोड करें CBSE एडमिट कार्ड? (स्कूल के लिए)

  • CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट - cbse.gov.in पर जाएं।
  • परीक्षा संगम पोर्टल (Pariksha Sangam Portal) खोलें।
  • अगले पेज पर "Continue" बटन पर क्लिक करें।
  • "Schools (Ganga)" ऑप्शन को चुनें।
  • Pre-Exam Activities टैब में जाएं।
  • "Admit Card, Centre Material Link for Main Exam 2025" पर क्लिक करें।
  • लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें और एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।

CBSE Admit Card 2025 Direct Link

CBSE 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा कब होगी?

  • कक्षा 10 की परीक्षाएं: 15 फरवरी से 18 मार्च 2025 तक।
  • कक्षा 12 की परीक्षाएं: 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 तक।
  • परीक्षा का समय: सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी और एक ही शिफ्ट में होगी।
  • इस साल करीब 44 लाख छात्र 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होंगे। भारत और विदेशों के 8,000 से ज्यादा स्कूलों के छात्र इस परीक्षा में बैठेंगे।

CBSE परीक्षा में क्या ले जा सकते हैं और क्या नहीं?

परीक्षा हॉल में ये चीजें ले जाना Allowed है-

  • नियमित छात्र (Regular Students)– एडमिट कार्ड और स्कूल आईडी कार्ड।
  • प्राइवेट छात्र (Private Candidates)– एडमिट कार्ड और कोई भी सरकारी पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी, आदि)।
  • स्टेशनरी आइटम्स– ट्रांसपेरेंट पाउच, ज्योमेट्री बॉक्स, नीला/रॉयल ब्लू पेन, पेंसिल, स्केल, रबर, राइटिंग पैड।
  • अन्य जरूरी चीजें– सिंपल एनालॉग घड़ी, ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल, मेट्रो कार्ड, बस पास, पैसे।

परीक्षा हॉल में इन चीजों को लाने पर है सख्त पाबंदी (Prohibited Items)

  • किताबें, कागज के टुकड़े, कैलकुलेटर (डिस्कैल्कुलिया वाले छात्रों को सेंटर द्वारा कैलकुलेटर मिलेगा)।
  • मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन, स्मार्टवॉच, हेल्थ बैंड, कैमरा।
  • वॉलेट, धूप के चश्मे, हैंडबैग, पाउच।
  • खाने-पीने की चीजें (डायबिटिक छात्रों को छूट दी गई है)।
  • कोई भी अन्य वस्तु जो नकल या अनुचित साधनों में मदद कर सकती हो।

ये भी पढ़ें- CBSE Board Exam 2025: सही तरीके से उत्तर लिखने के 10 स्मार्ट टिप्स

CBSE बोर्ड परीक्षा ड्रेस कोड 2025

  • नियमित छात्र (Regular Students)– स्कूल यूनिफॉर्म पहनना अनिवार्य।
  • प्राइवेट छात्र (Private Candidates)– हल्के और साधारण कपड़े पहन सकते हैं।

ये भी पढ़ें- सर्तक रहें CBSE छात्र, इन गलतियों से रद्द हो सकती है परीक्षा, जानें UFM नियम-सजा

बोर्ड परीक्षा में नकल और अनुशासन को लेकर सख्त नियम

CBSE ने परीक्षा में अनुशासन बनाए रखने के लिए "एग्जाम एथिक्स" को लेकर दिशानिर्देश जारी किए हैं। इसमें ड्रेस कोड, परीक्षा में क्या ले जाना है और क्या नहीं, और अनुचित साधनों (Unfair Means) के दंड की जानकारी दी गई है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड समय पर स्कूल से ले लें, और CBSE की सभी गाइडलाइंस को ध्यान में रखकर परीक्षा की तैयारी करें।

ये भी पढ़ें- कौन हैं CRPF अफसर पूनम गुप्ता? जिनकी राष्ट्रपति भवन में पहली शादी

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

ऑफिस में प्रमोशन नहीं मिल रहा? कहीं आप में भी तो नहीं ये 5 बुरी आदतें
कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए