इंग्लिश की परीक्षा की तरह बाकी सभी परीक्षाओं में छात्रों को CBSE की निम्नलिखित गाइडलाइंस का पालन करना होगा।
CBSE यानी सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजेुकेशन द्वारा आज 12th की इंग्लिश की परीक्षा आयोजित की गई है। परीक्षा ठीक 10: 30 बजे शुरू हो गई है। वहीं छात्रों को पेपर पढ़ने के लिए इसके पहले 15 मिनट का समय दिया गया। बाता दें कि आज सीबीएसई बोर्ड के छात्र 80 मार्क्स की इलैक्टिव और कोर परीक्षा में शामिल हुए हैं। जानें किन गाइडलाइंस का पालन करेंगे छात्र…
ये हैं सीबीएसई की गाइडलाइंस (CBSE 12th Exam Guideliness 2023)
इंग्लिश की परीक्षा की तरह बाकी सभी परीक्षाओं में छात्रों को CBSE की निम्नलिखित गाइडलाइंस का पालन करना होगा।