
CBSE Board Exam 2026 New Rules: अगर आप 2026 में CBSE बोर्ड की परीक्षा देने वाले हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खबर है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने आने वाले समय में छात्रों की पढ़ाई और परीक्षा की तैयारी का तरीका बदलने वाले कई अहम बदलावों की घोषणा की है। इनमें सबसे बड़ा बदलाव है APAAR ID का अनिवार्य होना। जानिए आखिर क्या है अपार आईडी, किन छात्रों के लिए जरूरी है और 2026 बोर्ड एग्जाम, रजिस्ट्रेशन फीस को लेकर क्या बड़े बदलाव किए गए हैं।
APAAR ID एक यूनिक डिजिटल आईडी है, जिसमें आपके सभी एकेडमिक रिकॉर्ड, जैसे मार्कशीट, सर्टिफिकेट और अन्य डॉक्यूमेंट हमेशा के लिए सुरक्षित रहेंगे। ये आईडी लाइफटाइम के लिए मान्य होगी, जिससे फर्जीवाड़े और डुप्लीकेट रिकॉर्ड की समस्या खत्म हो जाएगी।
CBSE ने साफ कर दिया है कि 2026 से बोर्ड परीक्षा देने वाले हर छात्र के पास APAAR ID होना जरूरी है। इसके लिए स्कूलों को 9वीं से 12वीं तक के सभी छात्रों की आईडी बनानी होगी, ताकि परीक्षा से पहले सारी औपचारिकताएं पूरी हो सकें। अगर आप 9वीं या उससे ऊपर की कक्षा में हैं, तो जल्द से जल्द अपनी APAAR ID बनवाना शुरू कर दें।
बोर्ड ने 2025-26 सेशन के लिए परीक्षा और रजिस्ट्रेशन फीस में लगभग 6.66% की बढ़ोतरी की है। CBSE का कहना है कि 2020 से अब तक फीस में कोई बदलाव नहीं किया गया था, लेकिन इस बीच परीक्षा आयोजन, स्टाफ और दूसरी व्यवस्थाओं पर खर्च काफी बढ़ गया है। जानिए अब कितनी होगी सीबीएसई बोर्ड एग्जाम और रजिस्ट्रेशन फीस-
भारत में सीबीएसई बोर्ड एग्जाम फीस
नेपाल में सीबीएसई बोर्ड एग्जाम फीस
ये भी पढ़ें- CBSE ने जारी किए 2026 बोर्ड एग्जाम के सैंपल पेपर और मार्किंग स्कीम, यहां से करें डाउनलोड
अन्य देशों में सीबीएसई बोर्ड एग्जाम फीस
पहले बोर्ड को माइग्रेशन सर्टिफिकेट से भी इनकम होती थी, लेकिन अब वह जरूरी नहीं रहा, इसलिए फीस ही मुख्य आय का जरिया बन गई है। इन बदलावों के बाद छात्रों के सामने नए मौके और कुछ चुनौतियां दोनों आएंगी। फायदा यह होगा कि उनका पूरा एजुकेशनल रिकॉर्ड एक जगह सुरक्षित रहेगा और जरूरत पड़ने पर तुरंत इस्तेमाल हो सकेगा। चुनौती यह है कि फीस बढ़ने से परिवारों को परीक्षा का बजट पहले से तय करना पड़ेगा। वहीं APAAR ID के साथ जुड़ा AI सेंटर टेक्निकल एजुकेशन के नए दरवाजे खोलेगा, खासकर उनके लिए जो नई टेक्नोलॉजी सीखना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें- CBSE Open Book Exam क्या है? 2026-27 से कक्षा 9 के लिए कैसे लागू होगा नया सिस्टम, जानिए सबकुछ