Career After 12th: CBSE ने 12वीं के बाद करियर चुनने में छात्रों की मदद के लिए गाइडबुक जारी की है। इसमें मेडिकल, इंजीनियरिंग से लेकर डिजिटल मार्केटिंग जैसे कई विकल्प हैं। इसकी मदद से माता-पिता भी बच्चों को सही राह दिखा सकते हैं।
CBSE Career Guidebook: देशभर में बोर्ड परीक्षाएं लगभग खत्म होने वाली हैं। बिहार और यूपी जैसे कई राज्यों में परीक्षाएं पहले ही समाप्त हो चुकी हैं, जबकि CBSE 12वीं की परीक्षा 4 अप्रैल 2025 को समाप्त होगी। इसके बाद छात्रों के लिए करियर का सही चुनाव करना सबसे बड़ी चुनौती बन जाता है। छात्र ही नहीं, माता-पिता भी इस समय अपने बच्चों के भविष्य को लेकर गंभीर होते हैं। 12वीं के बाद कौन-सा करियर चुनें? (Career After 12th) किस फील्ड में जाएं? ऐसे कई सवाल मन में घूमते हैं। इसी उलझन को दूर करने के लिए CBSE ने एक करियर गाइडबुक जारी की है।
12वीं के बाद करियर चुनना आसान नहीं होता। कई बार छात्र कंफ्यूजन में आ जाते हैं यह सोच कर कि अपने शौक को फॉलो करें या दोस्तों के साथ किसी कोर्स में एडमिशन लें? माता-पिता की सलाह मानें या भाई-बहन के रास्ते पर चलें? ऐसी ही असमंजस को दूर कर, CBSE की इस गाइडबुक का मकसद छात्रों और माता-पिता को सही दिशा दिखाना है। जिसमें मेडिकल, इंजीनियरिंग, होटल मैनेजमेंट जैसी परंपरागत फील्ड्स के अलावा भी इसमें कई नए करियर ऑप्शंस की जानकारी दी गई है।
आज के समय में करियर के बहुत सारे ऑप्शंस हैं, लेकिन सही चुनाव करना सबसे मुश्किल काम होता है। कई छात्र करियर काउंसलर की मदद लेते हैं, लेकिन हर किसी के लिए यह संभव नहीं होता। इसी को ध्यान में रखते हुए CBSE ने करियर काउंसलर मोहित मंगल के सहयोग से यह गाइडबुक तैयार की है। CBSE का मानना है कि छात्रों के भविष्य निर्माण में माता-पिता, स्कूल और समाज की अहम भूमिका होती है। इसलिए यह गाइडबुक खासतौर पर माता-पिता के लिए तैयार की गई है, ताकि वे अपने बच्चों को सही सलाह दे सकें।
CBSE की इस गाइडबुक में करियर से जुड़ी कई जरूरी बातें बताई गई हैं, जो छात्रों और उनके माता-पिता की दुविधा को दूर कर सकती हैं-
करियर के तमाम विकल्प: मेडिकल, इंजीनियरिंग, होटल मैनेजमेंट, डिजिटल मार्केटिंग, साइबर सिक्योरिटी समेत कई करियर ऑप्शंस की जानकारी।
कौन-सा करियर किसके लिए सही? छात्रों की रुचि और क्षमता के आधार पर सही करियर चुनने की गाइडलाइन।
कोर्स और कॉलेज का चयन कैसे करें? सही संस्थान और पढ़ाई के क्षेत्र का चुनाव करते समय किन बातों पर ध्यान देना जरूरी है।
सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में रोजगार के अवसर: किसी भी कोर्स में दाखिला लेने से पहले उसकी संभावनाओं को जरूर जांचें।
स्कॉलरशिप और एजुकेशन लोन की जानकारी: 12वीं के बाद आगे की पढ़ाई के लिए फाइनेंशियल सपोर्ट के विकल्प।
CBSE की यह गाइडबुक माता-पिता के लिए एक जरूरी रिसोर्स है, जिससे वे अपने बच्चों को करियर की सही दिशा दिखा सकें। अगर आप 12वीं के बाद अपने करियर को लेकर असमंजस में हैं, तो यह गाइडबुक आपकी परेशानी हल कर सकती है। इस बात का ध्यान रखें कि सही करियर का चुनाव ही एक बेहतर भविष्य की नींव रखता है।